India's captain-vice-captain may change after Border-Gavaskar Trophy, after this these 2 players will be permanent captain-vice captain in Tests

Border–Gavaskar Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में इंडियन टेस्ट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह संभाल रहे हैं। इस समय रोहित शर्मा कप्तानी जबकि जसप्रीत बुमराह उपकप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं।

लेकिन इस सीरीज के बाद दोनों को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है और दो अन्य खिलाड़ियों को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी किन दो खिलाड़ियों को दी जा सकती है।

रोहित-बुमराह से छीन सकती है कप्तानी

rohit sharma and jasprit bumrah

बता दें कि टीम इंडिया को रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में हाल ही न्यूज़ीलैंड से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में भी हार का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से दोनों को कप्तान पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह ऋषभ पंत व शुभमन गिल को कमान सौंपी जा सकती है।

ऋषभ पंत व शुभमन गिल को बनाया जा सकता है कप्तान

अगर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह से कप्तानी छीनी जाएगी तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद होने वाले सभी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की ऋषभ पंत और शुभमन गिल संभाल सकते हैं। चूंकि दोनों युवा खिलाड़ी हैं और दोनों ने अब तक टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि अगर रोहित और बुमराह की जोड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) को जीतने में कामयाब रहती है तो वह ही कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

इंग्लैंड से होगी अगली टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के बाद अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड टीम से इंग्लैंड में खेलनी है। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है, जिसका आगाज 20 जून से होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा।

यह भी पढ़ें:शुरूआती 3 टेस्ट में ना खेलने वाला ये बल्लेबाज, अंतिम 2 में भी नहीं खेलेगा! पता नहीं क्यों इससे दुश्मनी निकाल रहे कोच गंभीर