India's Champions Trophy squad will change completely on February 12! These 15 names can be there again, Rohit, Kohli, Sanju, Siraj, Karun...

19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीते दिन अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने मिलकर इस टूर्नामेंट के लिए इंडियन टीम का ऐलान किया है। लेकिन 12 फरवरी को यह टीम पूरी तरह से बदल सकती है और इस टीम में संजू सैमसन, करुण नायर के साथ ही साथ मोहम्मद सिराज की भी एंट्री हो सकती है।

12 फरवरी को बदल सकती है भारत की टीम

Team India

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में बदलाव करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी निर्धारित की गई है और अगले महीने 6 तारीख से भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर इन तीन वनडे मैचों की सीरीज में कुछ खिलाड़ी फ्लॉप रहते हैं तो उनकी जगह संजू सैमसन, करुण नायर और मोहम्मद सिराज की एंट्री हो सकती है।

यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

बता दें कि बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन उस टीम में शामिल ऋषभ पंत और केएल राहुल का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा ऐसे में अगर दोनों फ्लॉप होते हैं तो उनकी जगह संजू सैमसन की एंट्री हो सकती है। वहीं अगर नंबर चार पर खेल रहे श्रेयस अय्यर फ्लॉप होते हैं तो उनकी जगह करुण नायर आ सकते हैं। साथ ही साथ मोहम्मद शमी या अर्शदीप सिंह में से किसी एक के फ्लॉप होने पर मोहम्मद सिराज की एंट्री हो सकती है।

बताते चलें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते दिखाई देगी। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। हालांकि सिर्फ यही मैच नहीं बल्कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलते दिखाई देगी।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: स्टार क्रिकेटर जाएगा जेल, जारी हुआ अरेस्ट वारंट, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान होते ही मुसीबत में पड़ा ये खिलाड़ी