INDIA

INDIA: भारत (INDIA) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खिताब अपने नाम किया जिसकी खुशी अभी तक फैंस में देखने को मिल रही है। लेकिन टीम की यह खुशी मातम तब बदल गई जब खिलाड़ी की मासूम बेटी का निधन हो गया। इस घटना के बाद से पूरी टीम में मातम छाया हुआ है, खिलाड़ी का तो बुरा हाल हो रहा है। होली की धूम में इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली।

क्रिकेटर के घर पसरा मातम

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत मातम में बदली, इस दिग्गज क्रिकेटर की फूल सी बेटी का हुआ निधन 1

पूरे देश में होली की धूम मची हुई है। चारों ओर लोग खुशियां मना रहे हैं वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) के घर मातम पसरा है। बता दें खलिाड़ी की 2 साल की मासूम बेटी का निधन हो गया है। जिससे उनका पूरा परिवार सदमें है।

इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई। इस बाद की जानकारी क्रिकेटर ने खुद नहीं दी बल्कि उनके एक करीबी ने सोशल मीडिया पर दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karim Janat (@karimjanat_11)

करीबी मित्र ने किया पोस्ट

इस बात की जानकारी हजरतुल्लाह (Hazratullah Zazai) के करीबी मित्र और राष्ट्रीय टीम के साथी करीम जनत ने दी है। उन्होंने लिखा कि, मुझे बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे मित्र ने अपनी 2 साल की बेटी खो दी है। इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ी के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने सभी से उनकी बेटी के लिए प्रथना करने के लिए निवेदन भी किया है। पोस्ट में उन्होंने हजरतुल्लाह की बेटी की फोटो भी लगाई है। इस खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में हैं।

हजरतुल्लाह ज़ज़ई इंटरनेशल करियर

26 साल के अफगानिस्तानी सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Zazai) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 61 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 16 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने वनडे में 22.56 की इकॉनमी से 361 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात की  जाए तो उन्होंने 27.61 की औसत से 1160 बनाए हैं जिममें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रनों का रहा है।

यह भी पढ़ें: धोनी ने आख़िरकार परख ही लिया कोहिनूर हीरा, ऑक्शन में मात्र 2 करोड़ में खरीदा, अब बना देगा CSK को छठी बार चैंपियन