Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ILT20 लीग में खेलते नजर आए भारत के दिनेश कार्तिक और पियूष चावला, दोनों का प्रदर्शन रहा बेहद निराशाजनक

ILT20 लीग में खेलते नजर आए भारत के दिनेश कार्तिक और पियूष चावला, दोनों का प्रदर्शन रहा बेहद निराशाजनक

ILT20 2025/26: यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 यानी ILT20 के चौथे सीजन की शुरुआत होइ चुकी है। इस लीग में एक बार फिर से 6 टीमें नजर आ रही हैं। इन टीमों में अलग-अलग देशों के धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने हुनर से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं।

इस बार ILT20 के सीजन में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और पियूष चावला भी शामिल हैं। ये दोनों भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन विदेशी लीग में अभी भी खेल रहे हैं। हालांकि, कार्तिक और चावला का प्रदर्शन अपनी-अपनी टीमों के लिए पहले मैच में खास नहीं रहा।

ILT20 में दिनेश कार्तिक और पियूष चावला अपने-अपने पहले मैच में रहे फ्लॉप

ILT20 लीग में खेलते नजर आए भारत के दिनेश कार्तिक और पियूष चावला, दोनों का प्रदर्शन रहा बेहद निराशाजनक

इंटरनेशनल लीग टी20 में दिनेश कार्तिक और पियूष चावला पहली बार खेल रहे हैं। इससे पहले ये दोनों लम्बे समय तक आईपीएल और अन्य टी20 टूर्नामेंट खेल चुके हैं लेकिन अब पहली बार यूएई में खेली जाने वाली इस लीग का हिस्सा बने हैं। इनके टी20 क्रिकेट में अपार अनुभव को देखते हुए उम्मीद थी कि ये पहले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दोनों ही दिग्गज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

शारजाह वारियर्स की टीम में शामिल दिनेश कार्तिक का बल्ला पहले मैच में नहीं चला और वह सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हो गए। कार्तिक ने चार गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 5 रन बनाए। इस तरह उनके फैंस को निराशा झेलनी पड़ी।

बात करें अगर पियूष चावला की तो वो अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम में ILT20 के लिए शामिल हैं। पहले मैच में चावला का इस्तेमाल गेंदबाजी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया गया लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए। चावल ने दो ओवर की गेंदबाजी में 18 की इकॉनमी रेट से 36 रन लुटा दिए और मात्र एक विकेट ही ले पाए।

शारजाह वॉरियर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले का ऐसा रहा हाल

ILT20 के दूसरे मैच में दिनेश कार्तिक की शारजाह वॉरियर्स और पियूष चावला की अबू धाबी नाइट राइडर्स की टक्कर हुई। इस मैच में नाइट राइडर्स ने 39 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 233/4 का स्कोर बनाया। इस स्कोर तक अबू धाबी टीम को ले जाने का श्रेय लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी को जाता है। लिविंगस्टोन ने मात्र 38 गेंदों में 82 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल रहे। शेरफेन रदरफोर्ड ने भी 27 गेंदों में 45 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वॉरियर्स के लिए मामला आसान नहीं रहा और टीम 20 ओवर में 194/9 का ही स्कोर बना पाई। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से टिम डेविड ने जबरदस्त पारी खेली और 24 गेंदों में दो चौके व सात छक्के की मदद से 60 रन बनाए। वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस ने भी 20 गेंदों में 39 रनों की पारी तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि अन्य बल्लेबाजों का फ्लॉप शो शारजाह वॉरियर्स को भारी पड़ा और उसे अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

FAQs

ILT20 में दिनेश कार्तिक और पियूष चावला की टीम कौन सी है।
ILT20 में दिनेश कार्तिक और पियूष चावला की टीम क्रमशः शारजाह वॉरियर्स व अबू धाबी नाइट राइडर्स है।
ILT20 2025/26 के दूसरे मैच में किस टीम को जीत मिली?
ILT20 2025/26 के दूसरे मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स को 39 रनों से जीत मिली।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड को देखते हुए समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 3 फैसले, इन्हें देखकर आपका भी ठनक जायेगा माथा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!