Melbourne Test: टीम इंडिया मौजूदा समय में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, जिसमें दोनों टीमों को अपना अगला मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेलना है। मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में एक मौका दिया जा सकता है। मेलबर्न टेस्ट के लिए जानते हैं कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11-
गिल-रेड्डी-सिराज हो सकते हैं बाहर
बता दें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। भारतीय एडिले़ड और गाबा में ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे संघर्ष करती नजर आई। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण मेलबर्न टेस्ट से कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अगले टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल, नितीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर का रास्ता का दिखाया जा सकता है।गिल बल्ले से रन बनाने में नाकाम रह रहे हैं तो वही रेड्डी भी विकेट निकालने में असफल ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं सिराज की बात की जाए तो वह चोटिल होने के कारण आराम अगले टेस्ट में आराम कर सकते हैं।
इन तीन खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
अगर टीम की प्लेइंग से शुभमन गिस, नितीश रेड्डी और मोहम्मद सिराज बाहर होते है तो कप्तान रोहित शर्मा टीम में देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकते हैं।
सुंदर टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से किफायती साबित हो सकते हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया जा सकता है। हांलाकि अभी तक मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। जल्द ही बीसीसीआई टीम का ऐलान कर सकती है।
Melbourne Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप।