आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में का भारतीय टीम का अब तक का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया बीते चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी पहुंची थी। ऐसे में वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को जीतने के लिए पूरी कोशिश करते दिखाई दे सकते हैं।
टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में जो 15 खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं उनके नाम सामने आ गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम आई सामने!
बता दें कि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने टीम का चयन कर लिया है और उसमें हेड कोच गौतम गंभीर के 3 चहेते खिलाड़ियों के साथ ही साथ कैप्टन रोहित शर्मा के 5 पसंदीदा खिलाड़ियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल रहा है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम में वरूण चक्रवर्ती, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर भी दिखाई देने वाले हैं, जोकि गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों में शुमार हैं। इसके अलावा रोहित के पसंदीदा खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के भी चैंपियंस ट्रॉफी में होने की पुष्टि की जा रही है।
लेकिन इसके साथ ही रवींद्र जडेजा के बाहर होने की खबर आ रही है। हालांकि अभी आधिकारिक टीम नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर अधिकतर रिपोर्ट्स में इसी टीम का जिक्र किया जा रहा है।
कुछ ऐसी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जितनी भी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। सबसे इसी टीम का जिक्र किया जा रहा है।