ओलंपिक 2028 (Olympic 2028): अभी पेरिस में ओलंपिक 2024 खेला जा रहा है। जहां भारत अबतक 3 कांस्य पदक जीत चुका है। जबकि अगला ओलंपिक लॉस एंजल्स में खेला जाना है। ओलंपिक 2028 (Olympic 2028) में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। जिसके चलते सभी भारतीय फैंस को उम्मीद है कि, टीम इंडिया लॉस एंजल्स में होने वाले अगले ओलंपिक में जरूर गोल्ड पदक जीतेगी।
क्योंकि, क्रिकेट खेल में टीम इंडिया काफी मजबूत है। जिसके चलते टीम से सभी को गोल्ड पदक की उम्मीद रहेगी। वहीं, आज हम बात करेंगे कि, ओलंपिक 2028 में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
शुभमन गिल हो सकते हैं टीम के कप्तान
लॉस एंजल्स में खेले जाने वाले ओलंपिक 2028 में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर सकते हैं। क्योंकि, गिल को अभी हाल ही में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि टीम की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।
लेकिन सूर्या को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद कप्तानी से हटाया जा सकता है और गिल को इसके बाद कप्तानी मिल सकती है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, गिल ही ओलंपिक 2028 में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। ओलंपिक 2028 में कई युवा खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं। क्योंकि, अभी 4 साल बाद ओलंपिक खेला जाना है।
कोहली की हो सकती है वापसी
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। जबकि ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, ओलंपिक 2028 में कोहली संन्यास से वापसी कर सकते हैं और टीम इंडिया की तरफ से खेल सकते हैं।
क्योंकि, ओलंपिक हेड ने बयान दिया था कि, कमिटी ने क्रिकेट को ओलंपिक में विराट कोहली की वजह से ही जोड़ा है। जिसके चलते हमें कोहली ओलंपिक में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ओलंपिक 2028 में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडेय।