Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

30 सितंबर से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत के हेड कोच सहित सपोर्ट स्टाफ का ऐलान, इन 3 दिग्गजों को जिम्मेदारी

India's head coach and support staff announced for the World Cup to be held from September 30, these 3 veterans will be given the responsibility

Team India Coaching Staff For World Cup 2025: इस साल सितंबर के महीने में 30 तारीख से क्रिकेट का महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है और इसके लिए भारत के हेड कोच व सपोर्ट स्टाफ का नाम घोषित कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप 2025 (World Cup 2025) के लिए बोर्ड ने किन-किन दिग्गजों को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।

World Cup 2025 के लिए कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान

ICC Womens World Cup 2025

बता दें कि इस साल 30 सितंबर से आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है। इसके पहले मुकाबले में इंडिया वूमेंस की टीम श्रीलंका वूमेंस से भिड़ेगी। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को होने वाला है।

इस टूर्नामेंट में कुल 31 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे और इसमें कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम इसकी चैंपियन बनेगी। मालूम हो कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) के कोचिंग स्टाफ का नाम सामने आ गया है, जिसमें कुल तीन दिग्गज शामिल हैं।

इन तीन दिग्गजों को किया गया है शामिल

2025 आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप (World Cup 2025) के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को सौंपा गया है। वहीं बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी आविष्कार साल्वी (Aavishkar Salvi) और फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी मुनीश बाली (Munish Bali) के कंधों पर है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम इन दिग्गजों की कोचिंग में कैसा प्रदर्शन करेगी।

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन भारतीय महिला टीम अब तक एक भी बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा सकी है। हालांकि इस बार का वर्ल्ड कप भारत में होने की वजह से भारतीय फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इंडिया जीत का स्वाद जरूर चखेगी।

यह भी पढ़ें: अब टेस्ट क्रिकेट से इन 3 खिलाड़ियों को ले लेना चाहिए संन्यास, शरीर की 206 हड्डियां दे चुकी हैं जवाब

एक भी बार ट्रॉफी नहीं टच कर सकी है भारतीय टीम

एक ओर भारतीय पुरुष टीम ने जहां कई आईसीसी टूर्नामेंट पर कब्जा किया है। वहीं भारतीय महिला टीम एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। भारतीय महिला टीम 50 ओवर वर्ल्ड कप में केवल दो बार फाइनल पहुंची है। इंडियन टीम 2017 और 2005 में फाइनल पहुंचने में कामयाब रही थी।

2017 में उसे इंग्लिश टीम ने रौंद दिया था। तो वहीं 2005 में ऑस्ट्रेलिया जैसी जॉइंट टीम के सामने उसे घुटने टेकने पड़े थे। उम्मीद है कि इस बार सभी इतिहास बदलेंगे और भारत सफलता दर्ज करेगी।

लास्ट वर्ल्ड कप रहा था काफी खराब प्रदर्शन

बता दें कि आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप (World Cup) का पिछला संस्करण साल 2022 में खेला गया था। साल 2022 में हुए इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल तक क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 टीमों के बीच पांचवें स्थान पर रही थी। भारत ने 7 में से 3 मैच जीते थे और 4 गंवा दिए थे। 2022 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया जबकि रनरअप इंग्लैंड रही थी।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI खेलने के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, रोहित समेत ये खिलाड़ी पकड़ेंगे कंगारू देश की फ्लाइट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!