Posted inक्रिकेट न्यूज़

भारत के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन की IPL 2025 में हुई एंट्री! इस टीम में मिला मौका

Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: आईपीएल (IPL) के 18वें संस्करण का आगाज हो चुका है। फैंस का एक साल का इंतजार खत्म हो चुका है। फैंस अब अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रही है। पहले ही मैच में आरसीबी ने धमाल मचाते हुए केकेआर को हरा दिया है।

हालांकि बहुत से ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो इस सीजन आईपीएल में फैंस को खेलते नजर नहीं आएंगे। जिनमें से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी थे, लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिखाई देंगे। वह भी आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे। जिसके बाद से फैंस में एक खुशी की लहर दौड़ गई है।

Shikhar Dhawan की हुई आईपीएल में एंट्री

Shikhar Dhawan

22  मार्च से आईपीएल (IPL) का आगाज हो चुका है। लीग की शुरुआत से ही आरसीबी (RCB) ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। विराट ने पहले ही मैच में धमाकेदार पारी खेलते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा। जिसकी कोहली के दोस्त शिखर धवन ने काफी तारीफ की।

बता दें भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के संन्यास लेने के बाद भी उनकी आईपीएल में एंट्री हो चुकी है। दरअसल धवन ने बतौर कमेंटेटर अपनी नई पारी की शुरुआत की है।

बतौर कमेंटेटर आएंगे नजर

फैंस के गब्बर और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पूर्व कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उसके बाद भी वह उससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने बतौर कमेंटेटर अपनी नई पारी की शुरुआत की है। वह इस आईपीएल पूरे सीजन कमेंट्री बॉक्स में अपनी कमेंट्री से फैंस के लिए मैच का रोमांच और बढ़ाते नजर आएंगे।

कुछ ऐसा रहा है करियर

ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। धवन क्रीज हमेशा ही विपक्षी टी के लिए मुसीबत खड़ी करते थे। उन्होंने अपने करियर में 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 167 मैच में 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। इसके अलावा धवन ने टी20 में 68 मैच में 1759 रन बनाए हैं। वहीं अगर आईपीएल की बात की जाए तो उन्होंने  222 मैच में  6769 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली इंजर्ड! मिस कर सकते है CSK के खिलाफ अगला मुकाबला, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!