T20

T20 क्रिकेट में भारत के पड़ोसी मुल्क ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. भारत के इस पड़ोसी ने T20 क्रिकेट का असली मज़ा बता दिया. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये कारनामा भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के किया है तो आप बिल्कुल गलत है.

दरअसल ये एक ऐसे देश ने किया है जिससे किसी को उम्मीद ही नहीं थी. इस मुकाबले में इस पड़ोसी मुल्क ने चौके और छक्कों की बरसात लगा दी थी. और अंत में इस मुकाबले को इतने मार्जिन से जीता, जितना एक क्रिकेट खेलने वाले बड़े-बड़े देशों को सोचना होगा. आइए आपको बताते है कि आखिर वो देश है कौन.

नेपाल ने खेली थी तगड़ी पारी

T20

दरअसल हम बात कर रहे हैं पड़ोसी मुल्क नेपाल की. जी हाँ, नेपाल ने ये मुक़ाबल ऐसा खेला कि उसकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी देख कर सभी लोग भौचक्के रह गए थे. दरअसल ये मुक़ाबला साल 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच खेला गया था. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में नेपाल की टीम ने तीन विकेट गवा कर 314 रन बनाये थे.

नेपाल टीम की ओर से कुशल मल्ला ने शानदार 274.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 50 गेंदों में ही 137 रन अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 12 छक्के जड़े थे. इसके साथ ही नेपाल के दो और खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. कप्तान रोहित ने 61 रन बनाए थे तो वहीं दीपेंद्र सिंह ने 52 रन बनाए थे.

ताश के पत्तों की तरह बिखरी थी मंगोलिया

वहीं इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी मंगोलिया की टीम पहले से ही घबराई हुई थी. मंगोलिया के बल्लेबाज़ एक कर एक ताश की पत्तों की तरह इस मुक़ाबले में बिखर गए थे. इस मुक़ाबले में मंगोलिया के 5 बल्लेबाज़ बिना अपना खता खोले ही मैदान से वापिस चले गए थे तो वहीं तीन बल्लेबाज़ ऐसे थे जो महज़ 1 रन ही बना पाए थे.

मंगोलिया के बल्लेबाज़ों से ज़्यादा रन एक्स्ट्रा से आये थे. एक्स्ट्रा से कुल 23 रन आए थे जबकि मंगोलिया का कोई भी बल्लेबाज़ इस आंकड़े के पास भी नहीं पहुँच पाया था. मंगोलिया की पूरी टीम महज़ 41 रन पर ही ऑलआउट हो गयी थी. इस मुक़ाबले को नेपाल ने 273 रनों के बड़े मार्जिन से अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें : धोनी-गंभीर को आईडल मानने वाले खिलाड़ी ने की भारत से गद्दारी, ऑफर आते ही इस देश से खेलने को हुआ राजी