भारत के पड़ोसी मुल्क ने T20I में बनाया क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड, मात्र 31 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम 1

भारत: जब भी कोई क्रिकेट खेला जाता है तो हमेशा ही कोई न कोई रिकॉर्ड बनता और टूटता है. इसी कड़ी में कभी-कभी टीमें और खिलाड़ी शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेते हैं. अब भारत के पड़ोसी देश ने भी ऐसा ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

बता दें कि ये शर्मनाक रिकॉर्ड टी-20 क्रिकेट में बना है और पूरी टीम मात्र 31 रनों पर ऑलऑउट हो गयी. इसी के साथ उन्होंने अब अपने नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है.

Advertisment
Advertisment

इस देश के नाम पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो मंगोलिया है. पिछले कुछ समय से क्रिकेट में इस देश की चर्चा हुई है क्योंकि उन्होंने कई बार कुछ ऐसे कारनामे किये हैं, जिससे हर कोई परेशान रह गया है. अब इसी कड़ी में उन्होंने इस बार कुछ इसी तरह से हैरान करने वाला कारनामा किया है.

बता दें कि मंगोलिया टीम मलेशिया के खिलाफ मात्र 31 रनों पर ऑलऑउट हो गयी और उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. यही नहीं इस स्कोर में कुल 13 अतिरिक्त रन भी शामिल रहे.

मंगोलिया और मलेशिया के बीच खेला गया था मुकाबला

सोमवार यानी 9 सितम्बर को टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर ए 2024 में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मंगोलिया की टीम 16.1 ओवर में 31 रनों पर ऑलऑउट हो गई.

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशिया की टीम ने 2.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया था. अगर इस मैच की बात करें तो मलेशिया के लिए वीरेनदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान मात्र 5 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.

Advertisment
Advertisment

मंगोलिया ने टी-20 क्रिकेट का 5वाँ न्यूनतम स्कोर

बता दें कि मंगोलिया की टीम ने कई बार इस तरह का चौंकाने वाल किया है और उनका ये टी-20 क्रिकेट में 5वाँ न्यूनतम स्कोर है. यही नहीं टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी मंगोलिया के नाम पर दर्ज है, जब मंगोलिया की टीम सिंगापुर के खिलाफ 10 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी.

इसके अलावा जापान के खिलाफ भी ये टीम 12 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी, जो उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा वे हांगकांग के खिलाफ 17 रनों पर सिमट गए थे, जबकि जापान के खिलाफ वे मात्र 26 रन ही बना सके थे.

यह भी पढ़ें: इतिहास का सबसे रोमांचक मैच, साउथ अफ्रीका को 100 गेंदों में चाहिए थे 31 रन, भारत ने 29 रनों पर चटकाए 5 विकेट, धोनी की चतुराई ने दिलाई जीत