टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई है। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी लंबे समय तक दुनिया में राज करते हुए दिखाई देंगे।
एक तरफ टीम इंडिया (Team India) है जो क्रिकेट के मैदान में नए रिकॉर्ड्स स्थापित कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पड़ोसी हैं जो लगातार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर बुरी तरह से फेल हो रहे हैं। इन दिनों टीम इंडिया (Team India) के पड़ोसी टीम के एक प्रदर्शन की चर्चा तेजी के साथ वायरल हो रही है jब् ये महज 8 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए थे।
India के पड़ोसी हुए 8 रन पर ऑलआउट

टीम इंडिया (Team India) वैश्विक पटल पर अपने प्रदर्शन न से सभी को प्रभावित कर रही है यहाँ तक कि, युवा खिलाड़ी भी इंग्लैंड की धरती में इंग्लैंड के दांत खट्टे कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) की पड़ोसी टीम चाइना अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी नाक कटा रही है। चाइना की टीम ने एक मर्तबा टी20आई क्रिकेट में खेलते हुए सिर्फ 8 रन बनाए थे।
इस पारी के बाद हर एक जगह पर चाइना की टीम की बेइज्जती हुई थी और लोग यह कह रहे थे कि, आईसीसी को चाइना की टीम को बैन कर देना चाहिए और इन्हें कभी भी क्रिकेट नहीं खेलने देना चाहिए। भारतीय टीम के सपोर्टर चाइना के प्रदर्शन को देखने के बाद उनका मजाक बना रहे थे और कह रहे थे कि, क्रिकेट के मैदान में ये हमारा सामना कभी नहीं कर पाएंगे।
इस प्रकार था मुकाबले का हाल
अगर बात करें चाइना की टीम के खराब प्रदर्शन की तो यह खराब प्रदर्शन चाइना की महिला टीम ने किया था। चाइना की महिला टीम ने साल 2024 में थाईलैंड की महिला टीम के खिलाफ एक चतुष्कोणीय टी20आई सीरीज में हिस्सा लिया था और इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए चाइना की टीम महज 8 रनों पर ऑलआउट हुई थी। इस मुकाबले में थाईलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 117 रन बनाए थे।
इसके जवाब में जब चाइना की टीम ने 9.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर सिर्फ 8 रन बनाए। इस मुकाबले को थाईलैंड की महिला टीम ने 109 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, चाइना की महिला टीम के द्वारा बनाया गया यह स्कोर टी20आई क्रिकेट का चौथा सबसे कम स्कोर है। टी20आई क्रिकेट में सबसे कम स्कोर मालदीव की महिला टीम ने बांग्लादेश की महिला टीम के खिलाफ साल 2019 में बनाया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मालदीव की टीम ने महज 6 रन बनाए थे।