Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने कई बार अपने बल्ले से विरोधी टीमों को निस्तो-नाबूत किया है। वह मॉर्डन डे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार हैं।
लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रनों और रिकार्ड्स के बारे में नहीं बल्कि उनके नेटवर्थ के बारे में बात करें जा रहे हैं। तो आइए बिना किसी देरी जानते हैं कि आखिर रोहित का नेटवर्थ कितना है।
कुल इतनी है Rohit Sharma की नेटवर्थ
बता दें कि साल 1987 में जन्में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2006 में घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था और उसके बाद अगले ही साल उन्हें टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल गया था। तब से वह लगातार इंडियन टीम का हिस्सा बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने काफी नाम, सोहरत और पैसा कमाया है। इस समय उनकी नेटवर्थ करीब 214 करोड़ है। हिटमैन भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं। उनकी नेटवर्थ इतनी ज्यादा है कि वह आसानी से अपने पड़ोसी देश के क्रिकेट बोर्ड को भी खरीद सकते हैं।
पड़ोसी देश के क्रिकेट बोर्ड को खरीद सकते हैं रोहित
मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नेटवर्थ कई क्रिकेट बोर्ड के नेटवर्थ से काफी अधिक है। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की नेटवर्थ करीब 166 करोड़ रुपये है। जोकि रोहित की नेटवर्थ से काफी कम है। हालांकि सिर्फ श्रीलंका ही नहीं बल्कि उनकी नेटवर्थ के आगे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड भी कुछ नहीं हैं।
कुल इतनी है वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड की नेटवर्थ
बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की हालिया नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये है। जबकि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की हालिया नेटवर्थ 75 करोड़ रुपये है। यह दोनों टीमों वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स की लिस्ट में क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर है। वहीं मौजूदा समय में दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई है। इस समय बीसीसीआई की नेटवर्थ करीब 18,760 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार सामने आया सच, इस बड़े डर के चलते घरेलू क्रिकेट खेलने से कतराते हैं रोहित-कोहली