चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की लंबे समय के बाद वापसी हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन लगभग 8 सालों एक बाद होने जा रहा है। आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेली गई थी जो कि इंग्लैंड में हुई थी और उसे पाकिस्तान ने जीता था। हालांकि इस बार भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन कई खिलाड़ियों का इसमें डेब्यू हो रहा है तो उनके ऊपर बहुत कुछ निर्भर करता है।
जडेजा, हार्दिक, कोहली- रोहित ही खेले हैं सिर्फ Champions Trophy
आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी इतने सालों के बाद खेली जा रही है तो इसमें कई खिलाड़ी ही ऐसे है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अनुभव है और बहुत कम खिलाड़ी ही है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का भी अनुभव है। भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलते हुए नजर आयेंगे।
वहीं अगर उन खिलाड़ियों की बात करें, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेली हुई है तो उसमें कप्तान रोहित शर्मा, टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और टीम इंडिया के दो दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ही ऐसे है जो चैंपियंस ट्रॉफी खेल चुके है।
ज्यादातर खिलाड़ियों की ये है पहली चैंपियंस ट्रॉफी
वहीं अगर उन खिलाड़ियों की बात करें, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीती हुई है तो इन खेलने वाले खिलाड़ियों में हार्दिक को छोड़कर बाकी तीनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके है। जडेजा को उनकी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी के लिए गोल्डन बॉल का खिताब भी मिला था।
इन खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी पहले बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे है। हालांकि इनमें से कई खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट खेल चुके है और जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके है लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों का ये चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।