India's new batting coach announced for Champions Trophy, BCCI sent the one who scored 11 thousand runs to Dubai

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) शुरू होने वाली है लेकिन उसके पहले ही टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड के साथ कोचिंग सेटअप में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है. बॉर्डर गास्वकर में मिली हार के बाद बल्लेबाजी पर बहुत सवाल उठ रहे थे.

जिसकी वजह अब बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को नए बल्लेबाजी कोच को जोड़ा गया है. जो कि टीम इंडिया के साथ दुबई में है और वो लगातार टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमजोरी पर काम कर रहे है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में वो अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

सितांशु कोटक बने हैं बल्लेबाजी कोच

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के नए बल्लेबाजी कोच का हुआ ऐलान, BCCI ने 11 हजार रन बनाने वाले को भेजा दुबई 1

आपको बता दें, कि सितांशु कोटक पूर्व घरेलू क्रिकेटर है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. सितांशु को हाल ही में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद पुर भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों की काफी आलोचना की थी और साथ में ही टीम मैनेजमेंट की भी काफी आलोचना की थी कि बल्लेबाजी कोच क्या कर रहे है. उस सीरीज में बल्लेबाजी कोच की भूमिका अभिषेक नायर निभा रहे थे, लेकिन फिर भी बल्लेबाज एक ही तरह से लगातार आउट हो रहे थे. जिसके बाद अब बीसीसीआई ने फैसला लेते हुए नए बल्लेबाजी कोच को नियुक्त किया था.

Champions Trophy में भी रहेंगे टीम इंडिया के साथ

बल्लेबाजी कोच के लिए सितांशु कोटक को नियुक्त किया गया है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घर में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई वाइट बॉल सीरीज से टीम इंडिया को ज्वाइन किया था. सितांशु ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. उनके आने के बाद से बल्लेबाजों की फॉर्म में अंतर देखने को मिल रहा है. सितांशु इसके पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है और वो एनसीए का हिस्सा भी थे. वो इसके पहले इंडिया ए और अन्य ऐज ग्रुप के लिए कोचिंग का काम कर चुके है.

अच्छा रहा है सितांशु का करियर

वहीँ अगर सितांशु के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने 130 मैचों में 41.76 की औसत से 8061 रन बनाये है, जिसमें उन्होंने 15 शतक और 55 अर्धशतक लगाए है. वहीँ अगर लिस्ट ए करियर की बात करें, तो उन्होंने 89 मैचों में 42.23 की औसत से 3083 रन बनाये है, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 26 अर्धशतक लागए है. वहीँ उन्होंने 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाये है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी अपडेट, हर्षित राणा को रोहित- गंभीर ने बाहर करने का किया फैसला