जय शाह (Jay Shah): टीम इंडिया (Team India) को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) के नेतृत्व में टीम इंडिया को जल्द ही नया वनडे और टी 20 कप्तान मिल सकता है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की उम्र को दखते हुए वनडे में नया कप्तान बनाया जा सकता है.
कप्तानी से हटाए जा सकते हैं रोहित शर्मा
आपको बता दें, कि बीसीसीआई ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में करारी हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर खिलाड़ियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया था कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नतीजे भारत के पक्ष में नहीं आते है तो उनके टीम से ड्राप किया जा सकता है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार का सबसे प्रमुख कारण कप्तान रोहित शर्मा थे.
रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों फ्लॉप थी जिसकी वजह से टीम इंडिया को इस प्रकार का नतीजा देखना पड़ा था. यहीं नहीं रोहित शर्मा की उम्र, फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छीनी जा सकती है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय में काफी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उनके भविष्य पर फैसला ले सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का वनडे में अगला कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया जा सकता है. चूँकि भारत में वाइट बॉल में अलग अलग कप्तान की प्रथा नहीं रही है इसलिए दोनों फॉर्मेट का कप्तान एक ही रहता है जिसकी वजह से टी 20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को वनडे का कप्तान बनाया जा सकता है.
सूर्या ने टी 20 वर्ल्ड कप के बाद से कप्तानी संभाली थी जिसके बाद से टीम इंडिया लगातार सीरीज के ऊपर सीरीज जीत रही है. उनकी कप्तानी में इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को उसके घर में 4 मैचों की सीरीज में 3-1 से धुल चटाई है. सूर्या अपनी कप्तानी में लगातार नतीजे भी दे रहे है जिसकी वजह से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
Also Read: कोहली-राहुल चोट के चलते पर्थ टेस्ट से बाहर, अब ये रहाणे-पुजारा होंगे रातोंरात ऑस्ट्रेलिया को रवाना