चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के पहले टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यहीं नहीं टीम इंडिया की अन्य मैनेजमेंट के साथ भारत के हेड कोच में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए न सिर्फ कप्तान, बल्कि सेलेक्टर्स और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी गंभीर को हटाकर इस दिग्गज खिलाडी को कोच बना सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी में वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं हेड कोच
दरअसल मीडिया खबरों की मानें, तो जय शाह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण को टीम का हेड कोच बना सकते है. लक्ष्मण इस समय साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के कोच है. अगर गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाती है तो गंभीर की कोचिंग खतरे में पड़ सकती है और लक्ष्मण उनकी जगह ले सकते है.
आपको बता दें, कि जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से भारतीय टीम कुछ ख़ास नहीं कर पायी है. यहीं नहीं गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया को 28 सालों के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का समाना करना पड़ा और घर में टेस्ट में पिछले 12 सालों से चला आ रहा अजेय रिकॉर्ड भी टूट गया. जिसके कारण अब बीसीसीआई गंभीर से न सिर्फ कड़े सवाल पूछ सकती है बल्कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले अल्टीमेटम भी जारी कर दिया गया है.
लक्ष्मण पहले भी रह चुके है टीम इंडिया के हेड कोच
आपको बता दें, कि लक्षमण इसके पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है. लक्ष्मण ने 2023 के वर्ल्ड कप के पहले आयरलैंड सीरीज में कोचिंग की बागडोर संभाली थी. उस समय के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों की वजह से आयरलैंड नहीं गए थे जिसकी वजह से लक्ष्मण को हेड कोच बनाकर आयरलैंड भेजा गया था. वहां पर टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 2-0 से जीतकर आयी थी.