Champions Trophy: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है, दोनों टीमें इस फाइनल में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। आज का फाइनल मुकाबला कई मामलों में भारतीय फैंस के लिए महत्वपूर्ण है एक तो अगर टीम इंडिया फाइनल जीतती है तो यह 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी भारत के घर आएगी।
वहीं उम्मीद जताई जा रही है की यह कप्तान रोहित शर्मा का आखिरी आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट भी हो सकता है जिससे फैन्स बेहद दुखी हैं । इसके साथ ही टूर्नामेंट के बाद भारतीय ODI टीम के कप्तान में बदलाव हो सकता है। उम्मीद टीम का कप्तान केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है । तो आइये जानते हैं इस टूर्नामेंट के बाद कौन होगा भारतीय ओडीआई टीम का नया कप्तान-
फाइनल के बाद क्या रोहित शर्मा करेंगे संन्यास का ऐलान?
आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफ़ी का महामुकाबला यानी फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं साथ ही फैंस थोड़े भावुक भी है क्योंकि यह उम्मीद जताई जा रही है कि उनके हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
37 साल के रोहित की बढ़ती उम्र उनकी संन्यास का बड़ा कारण बन सकता है। जिस कारण संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई (BCCI) अब नए कप्तान की तलाश कर रही है ।
ये खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के नए कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के समापन के साथ ही उम्मीदतन कप्तान रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट करियर का भी समापन हो सकता है जिसके बाद भारतीय टीम की कमान केएल राहुल नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। गिल को भारतीय टीम की कप्तानी का नया उत्तराधिकार माना जा रहा है।
दरअसल गिल को बीसीसीआई लंबे वक्त तक कप्तान के रूप में देख रही है साथ ही उन्हें इस टूर्नामेंट में उप कप्तान भी बनाया गया है ताकि वह रोहित की कप्तानी में काफी कुछ सीख सकें।
IND vs NZ कौन मारेगा बाजी?
दुबई में भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का फाइनल मैच खेला रही है दोनों ही टीमें मैदान पर चैंपियन बनने के लिए उतरी हैं। बता दें भारत इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी का खिताब अपने नाम कर चुका है। उसके बाद भारत के पास एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफ़ी का खिताब अपने नाम करने का सुनहरा अवसर है।
टीम अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। बता दें भारत अभी तक टूर्नामेंट में अपराजित रही है साथ ही अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड भी टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच हारी है जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी तो देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम फाइनल में बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम करती है ।
यह भी पढ़ें: 520 दिन बाद इस विस्फोटक विकेटकीपर की वापसी, सूर्या कप्तान, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल