India's new opening pair came forward for Gabba Test, not Rohit-Rahul, but this player will be Jaiswal's partner

Ind vs Aus Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभालते दिखाई दिए थे। लेकिन तीसरे मैच में ओपनिंग का जिम्मा किसी दूसरे खिलाड़ी को मिल सकता है। खबरों की मानें तो राहुल को प्लेइंग 11 से ड्राप किया जा सकता है और रोहित शर्मा छठे नंबर पर ही नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि गाबा टेस्ट (Gabba Test) में यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार कौन बन सकता है।

अलग बल्लेबाज के साथ ओपन कर सकते हैं जायसवाल

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में 14 दिसम्बर से खेला जाएगा और इस टेस्ट मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें ओपनिंग की जिम्मेदारी एक अन्य बल्लेबाज को दी जा सकती है। गाबा टेस्ट (Gabba Test) को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें यशस्वी के बैटिंग पार्टनर अभिमन्यु ईश्वरन बन सकते हैं।

Gabba Test में डेब्यू कर सकते हैं अभिमन्यु ईश्वरन

abhimanyu easwaran

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार केएल राहुल के एडिलेड टेस्ट में फ्लॉप होने की वजह से गाबा टेस्ट (Gabba Test) से उन्हें ड्राप किया जा सकता है और उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेन्ट ने रोहित को नंबर 6 पर ही खिलाने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर मैनेजमेन्ट ने इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। मगर ऐसा हो सकता है। चूंकि अभिमन्यु ने रीसेंट टाइम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ईश्वरन का हालिया प्रदर्शन

29 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक 101 फर्स्ट क्लास मैचों की 173 पारियों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़ा है। ईश्वरन ने इन 27 शतकों में से 5 शतक अपने अंतिम 10 मैचों में जड़ा है। इस दौरान उन्होंने 200* रनों की पारी भी खेली है। ऐसे में अब देखना होगा कि वह गाबा टेस्ट (Gabba Test) में खेलते दिखाई देंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: सैम करन और टॉम करन के भाई बैन करन का भी होगा इंटरनेशनल डेब्यू, इंग्लैंड नहीं बल्कि इस देश के लिए चुने गए