India's new permanent captain in ODIs announced, not Hardik Pandya but Gambhir handed over the responsibility to his special one

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी है।

इसी कड़ी में अब खबरें आ रही हैं कि रोहित जल्द ही वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कहने वाले हैं, जिस वजह से नए परमानेंट कप्तान का नाम सामने आ गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वनडे में भारत का अगला परमानेंट कप्तान कौन होने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं रोहित

बता दें कि रोहित शर्मा की उम्र काफी अधिक हो गई है, जिस वजह से वह साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (2025 ICC Champions Trophy) के खत्म होने के साथ ही वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं और यही वजह है कि बीसीसीआई ने उनके ऑप्शंस तलाशने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में आई खबर के अनुसार भारत के अगले वनडे कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) होने वाले हैं।

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं अगले वनडे कप्तान

jasprit bumrah

दरअसल, बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन हार्दिक पांड्या की फिटनेस की वजह से ही मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक को टी20 की कप्तानी नहीं सौंपी थी। ऐसे में वनडे में भी उनको कप्तानी मिल पाना पूरी तरह से नामुमकिन है। हालिया जानकारी के अनुसार वनडे के अगले कप्तान जसप्रीत बुमराह होने जा रहे हैं।

हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है। लेकिन बीसीसीआई ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में उपकप्तान का पद जसप्रीत बुमराह को सौंपा है, जिस वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से सीरीज हारते ही जय शाह ने किया भारत के नए हेड कोच का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया दौरे से संभालेगा जिम्मेदारी