WTC 2025-27 : T20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दबदबा कायम करने के बाद टीम इंडिया की नजर अब टेस्ट में अपना दबदबा बनाने की है। टीम इंडिया की नजर आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब को जीतने पर है। इसके लिए टीम अभी से ही कड़ी मेहनत में जुट गई है।
हाल ही में टीम को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि टीम आने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काफी मजबूत होने वाली है। टीम के कप्तान और उप-कप्तान को लेकर नाम तय हो गया है। आइए आपको बताते हैं कि कौन होगा कप्तान और कौन होगा उप-कप्तान।
रोहित के हाथों में कमान
फिलहाल टीम इंडिया की नजर अब टेस्ट में अपना दबदबा कायम करने पर है। टीम इंडिया इसके लिए कई अहम सीरीज खेलने वाली है। हाल ही में टीम को इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। टेस्ट के कप्तान और उप-कप्तान का चयन लगभग कर लिया गया है। बता दें, टेस्ट टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। दरअसल, रोहित शर्मा पहले से ही टेस्ट के कप्तान हैं और उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में उनकी जगह किसी और को कप्तानी मिलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है।
बुमराह होंगे उपकप्तान
वहीं अगर उप-कप्तान की बात करें तो टेस्ट टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के हाथों में हो सकती है। जसप्रीत बुमराह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी काबिलियत हमेशा साबित की है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह के पास कप्तानी का भी खास अनुभव है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह थे कप्तान
हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ मुकाबलों में बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी। ऐसे में उप-कप्तान के रूप में बुमराह टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इन दोनों के अलावा कोई और नया चेहरा इस रेस में दिखाई नहीं दे रहा है। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी मजबूत हैं और टीम को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान निभा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर टीम की ओर से अभी कोई नई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।