Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद, अब टी20 सीरीज पर नजर गड़ाए हुए है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) यादव संभालेंगे। भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया के नियमित कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था।

Suryakumar Yadav कप्तान, तो यह खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान

Suryakumar Yadav

Advertisment
Advertisment

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालेंगे। जबकि इस दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को देखा जा सकता है। हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी का पहले से भी अनुभव है। इसके साथ ही वे आईपीएल में कप्तानी करते हैं। आईपीएल में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। इसके पहले गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते थे।

Hardik Pandya को उपकप्तान की मिल सकती है भूमिका

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के नियमित उकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। शुभमन गिल के टेस्ट टीम का नियमित सदस्य होने की वजह से उन्हें टी20 में मौका मिलना मुश्किल है।  ऐसे में उन्हें अक्सर ही आराम दिया जाता रहेगा। इसलिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के नियमित उपकप्तान के रूप में नियुक्त किए जा सकते हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेते हैं।

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम तैयार कर रहे हैं Guatam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया में गंभीर कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं, जिससे कई सारे खिलाड़ियों का पूल तैयार हो सके। गंभीर चाहते हैं कि टीम इंडिया में कई सारे खिलाड़ियों को पूल तैयार रखे। ऐसे में कोई खिलाड़ी चोटिल होगा, तो उसके विकल्प को खोजने में टीम इंडिया को मुश्किल नहीं होगी।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच पड़ी फूट, एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं कर रहे पसंद, बांग्लादेश टी20 सीरीज में शामिल