पर्थ टेस्ट (Perth Test): टीम इंडिया का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू हो गया है लेकिन उसके पहले टीम इंडिया को झटके के ऊपर झटके लगते जा रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल रहे है. रोहित का पहला टेस्ट मिस करने की वजह से टीम इंडिया को एक नए कप्तान की जरुरत है और उसके लिए टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया था.
लेकिन वो रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह टीम पर्थ टेस्ट (Perth Test) की कप्तानी संभाल रहे होंगे. जबकि उनके कप्तानी सँभालने की वजह से उपकप्तान की आवश्यकता है जिसके लिए इस दिग्गज को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
Perth Test में ऋषभ पंत हो सकते हैं उपकप्तान
टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को अगला कप्तान देख रही है जिसकी वजह से उन्हें वाइट बॉल में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हुए इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से अब टीम मैनेजमेंट को उपकप्तान बनाना पड़ सकता है. पर्थ में होने वाले मैच के लिए ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया जा सकता है. पंत ने जब से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है.
नितीश रेडी Perth Test में कर सकते हैं डेब्यू
पर्थ टेस्ट में ऋषभ को उपकप्तान बनाने के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर का रोले काफी अहम रहा है. टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिसकी वजह से उपकप्तान के ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है. ऋषभ पंत ही एकलौते ऑप्शन है जिन्हे उपकप्तान बनाया जा सकता है. पर्थ में होने वाले पहले मैच में नितीश रेड्डी को डेब्यू करने का मौका मिलेगा.
Perth Test में अश्विन की जगह सुन्दर को मौका
वही वाशिंगटन सुन्दर को दिग्गज ऑफ स्पिन रविचंद्रन अश्विन की जगह मौका दिया जा सकता है. वाशिंगटन को उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए मौका दिया जा सकता है. वाशिंगटन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गेंद और बल्ले के साथ काफी शानदार प्रदर्शन किया था.
Perth Test मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज