पर्थ टेस्ट (Perth Test): टीम इंडिया (Team India) का इस साल का सबसे बाद टेस्ट शुरू होने वाला है. टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है लेकिन अब पर्थ टेस्ट (Perth Test) मैच के लिए चुनी गयी टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले टेस्ट मैच में बीसीसीआई (BCCI) नए उप कप्तान का ऐलान कर सकती है.
जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं पर्थ टेस्ट में कप्तान
आपको बता दें, की पारिवारिक कारणों की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते हैं. जिसकी वजह से टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कमान संभाल सकते है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें जसप्रीत बुमराह को टीम का उप कप्तान बनाया गया था. लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
ऋषभ बन सकते हैं उप कप्तान
मीडिया ख़बरों की मानें, तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है. पंत लगातार टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से उनको ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पंत को उप कप्तान बनाने में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का अहम रोल रह सकता है. टीम मैनेजमेंट पंत को टेस्ट में भविष्य के कप्तान के रूप में देख सकती है इसलिए उन्हें अभी से तैयार किया जा सकता है.
कब से हैं मैच
आपको बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बेच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाडी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके है और कुछ खिलाडी ऑस्ट्रेलिया भी पहुँच चुके है.
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम-
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर, उप कप्तान), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा