जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में जीत के बाद अब टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है और यहाँ पर टीम को तीन मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसी दौरे से टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी जिम्मेदारी सँभालने वाले हैं.
इस दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज के लिए दो अलग-अलग उप्कप्तानों के नामों का ऐलान हो सकता है. इनके नाम पर गौतम गंभीर भी हामी भर सकते हैं और जल्द ही इनका ऐलान हो सकता है.
27 जुलाई से शुरू होगा श्रीलंका का दौरा
बात दें कि श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और इसका पहला मुकाबला पल्लीकेले में खेला जाएगा. इस दौरे पर पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद वनडे सीरीज की शुरआत 1 अगस्त से होगी.
इस दौरे से गौतम भारत के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे और गंभीर युग की शुरुआत होगी. इससे पहले टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की और अब वे श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ इसी तरह का कारनामा करना चाहेगी.
टी-20 सीरीज में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अब तक सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस श्रृंखला के लिए दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा इस सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जा सकती है.
सूर्या इससे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और एक बार फिर से चयनकर्ता उन्हें टीम का उपकप्तान चुन सकते हैं. हार्दिक और यादव दोनों ही खिलाड़ियों को इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था और अब वे श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
वनडे सीरीज में इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी की जिम्मेदारी
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अगर अब तक सामने आ रही जानकारी की मानें तो इस श्रृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं. इसके अलावा इस श्रृंखला में टीम इंडिया की उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिल सकती है.
पंत ने चोट के बाद आईपीएल के जरिये क्रिकेट में लगभग डेढ़ सालों बाद वापसी की और फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भारत का प्रतिनिधितव किया. ऐसे में अब जिम्बाब्वे के खिलाफ आराम के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी तय है.