Champions Trophy 2025: क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट में से एक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं।
हालांकि, भारत का इस टूर्नामेंट जाना अभी तय नहीं है लेकिन अगर टीम वहां जाती है तो टीम में एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज है, जिसे मेनेजमेंट उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस टूर्नामेंट में टीम में जगह दे सकती है।
पंत नहीं इस विकेटकीपर को Champions Trophy में मिला मौका
19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के नाम का ऐलान कर सकती है। संजू सैमसन पिछले कुछ मुकाबलों से धमाल मचाए हुए हैं। सैमसन अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने अभी हाल ही में 23 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली में केरल के लिए खेलते हुए 75 रनों की शानदार पारी खेली है। सैमसन की इस पारी को देखते हुए आशंका जताई जा रहा है कि आगामी टूर्नामेंट के लिए सैमसन का सेलेक्शन लगभग तय है।
संजू की टीम केरल ने मारी बाजी
बता दें सैयद मुश्ताक अली टी20 लीग में केरल और सर्विसेस के बीच मुकाबला 23 नवंबर को खेला जा रहा था। इस टी20 मैच में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना। बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल के सामने जीत के लिए 150 रनों का टारगेट रखा, जिसे केरल की टीम ने 18.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बना लिया और केरल ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया।
साल में 3 टी20 शतक जड़ने वाले बने पहले खिलाड़ी
सैमसन ने इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए सीरीज में दो मुकाबलों शतकीय पारी खेली थी। इससे पहले भी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शतक जड़ा था। सैमसन एक ही साल में 3 टी20 शतक जड़ने पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
यह भी पढ़े: बड़े भाई होकर भी विराट कोहली ने निकाली इस भारतीय खिलाड़ी से दुश्मनी, जानबूझकर किया RCB टीम से बाहर