Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारत के घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे है. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में कई युवा स्टार खिलाड़ी अपने बल्ले का दम दिखा रहे है. इसी बीच हम आपको भारत के घरेलू क्रिकेट में युवराज सिंह के नाम से मशहूर उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताने वाले है. जिन्होंने अपने बल्ले से 34 चौके और 26 छक्के की मदद से 181 गेंदों पर 366 रनों की पारी खेली थी.

तन्मय अग्रवाल ने खेली 366 रनों की पारी

Ranji Trophy

Advertisment
Advertisment

घरेलू क्रिकेट में दूसरे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम से मशहूर तिलक तन्मय अग्रवाल ने साल 2023-24 के रणजी सीजन में हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. उसी सीजन में हुए एक मुकाबले में तिलक वर्मा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तन्मय अग्रवाल ने 366 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 366 रनों की पारी में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 34 चौके और 26 छक्के लगाए थे.

Ranji Trophy

तन्मय अग्रवाल की पारी की मदद से अरुणाचल प्रदेश ने जीता मुकाबला

साल 2023-24 के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के संस्करण में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 172 रन बनाए. उसके बाद हैदराबाद की टीम की तरफ से तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 366 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से हैदराबाद की टीम ने अपनी पहली पारी 615 के स्कोर पर डिक्लेअर कर दिया.

उसके बाद अरुणाचल प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में 256 रन ही बनाए और इस तरह से तन्मय अग्रवाल की तिहरे शतकीय पारी की मदद से हैदराबाद (Hyderabad) की टीम ने मुकाबला पारी और 187 रनों से अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

तन्मय अग्रवाल के फर्स्ट क्लास के आंकड़े है शानदार

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 63 मुकाबले खेले है. इन 63 मुकाबलो में तन्मय अग्रवाल ने 43 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4431 रन बनाए है. इस दौरान तन्मय अग्रवाल ने 14 शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6….. रणजी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल गए पृथ्वी शॉ, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेल डाली 379 रन की ऐतिहासिक पारी