2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027): 2027 वर्ल्ड कप (World Cup 2027) को अब सिर्फ 3 साल बाकी है और अभी से ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गयी है. सेलेक्टर्स ने 2027 के वर्ल्ड कप के लिए टीम के कप्तान और उप कप्तान का भी ऐलान कर दिया है, ताकि टीम इंडिया (Team India) को लीडरशिप ग्रुप में कोई दिक्कत न आये और वो वर्ल्ड कप जीतने की तरफ अग्रसर हो सकें.
हार्दिक पंड्या हो सकते हैं अगले कप्तान
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म, फिटनेस और बढ़ती उम्र के कारण उनका 2027 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल हो सकता है. जिसकी वजह से टीम को एक नए कप्तान की जरुरत पड़ सकती है. रोहित शर्मा 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद वनडे क्रिकेट से सन्यास ले सकते है.
जिसकी वजह से रोहित शर्मा की जगह पर सेलेक्टर्स हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का कप्तान बना सकते है. वाइट बॉल क्रिकेट में हार्दिक उन चुनिंदा खिलाडियों में है जो दोनों फॉर्मेट न सिर्फ खेलते है बल्कि उसमें अच्छा प्रदर्शन भी करते है. इसी वजह से उनको कप्तानी दी जा सकती है.
आपको बता दें, कि हार्दिक पंड्या इसके पहले भी वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है. वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या चोटिल होने के पहले तक टीम के उप कप्तान भी थे. हार्दिक को वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी का अनुभव होने के कारण उन्हें प्राथमिकता दी जा सकती है.
शुभमन गिल बन सकते हैं उप कप्तान
वहीँ 2027 वर्ल्ड कप के लिए शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है. गिल इस समय वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम के उप कप्तान है. टीम मैनेजमेंट उनको भविष्य में कप्तान के तौर पर देख रही है जिस वजह से उन्हें अभी से ही उप कप्तान बना दिया गया है. ताकि अभी वो कुछ साल बतौर टीम के उप कप्तान लीडरशिप की क्षमता विकसित कर सकें.