Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के वनडे कप्तान का हो गया ऐलान, गिल नहीं इस खिलाड़ी को कमान

India's ODI captain announced till 2027 World Cup, not Gill but this player will take command

2027 World Cup – इंडियन क्रिकेट में एक बड़ा फैसला सामने आने वाला है। दरअसल, भारतीय टीम के ODI कप्तान के रूप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भूमिका साल 2027 वर्ल्ड कप ( 2027 World Cup) तक जारी रह सकती है।

बता दे यह ऐलान ऐसे समय पर आया है जब रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने करियर का फोकस पूरी तरह सफेद गेंद के फॉर्मेट्स पर कर दिया है। ऐसे में ODI और T20 फॉर्मेट में उनकी शानदार कप्तानी और रिकॉर्ड को देखते हुए चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने साफ संकेत दिए हैं कि अगले वर्ल्ड कप तक टीम की कमान किसी और को नहीं सौंपी जा सकती है। 

रोहित शर्मा है जीत का दूसरा नाम

साल 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के वनडे कप्तान का हो गया ऐलान, गिल नहीं इस खिलाड़ी को कमान 1दरअसल, रोहित शर्मा इस समय ICC टूर्नामेंट्स में लगातार 13 जीत के साथ दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। याद दिला दे उन्होंने हाल ही में इंडिया को T20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताई है। हालांकि, 2023 ODI वर्ल्ड कप फाइनल में हार टीम के लिए निराशा भरा पल था, लेकिन रोहित ने वापसी करते हुए टीम को फिर से विजेता बनाया। वहीं उनका यह रिकॉर्ड बताता है कि बड़े टूर्नामेंट्स में उनका नेतृत्व कितना असरदार है।

Also Read – संन्यास लेने की उम्र में टीम में वापसी के सपने देख रहा है ये 38 वर्षीय स्पिनर, 7 साल बाद बोर्ड को दी रिटायरमेंट वापस लेने की जानकारी

कप्तानी का शानदार रिकॉर्ड

बता दे रोहित शर्मा ने अब तक इंडियन टीम की कप्तानी में 142 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 103 में जीत हासिल की है। ODI में उनका रिकॉर्ड खासा दमदार है — 56 मैचों में 42 जीत और केवल 12 हार, यानी 74.54% की जीत का प्रतिशत। इतना ही नहीं T20I में भी उनका जलवा कायम है, जहां उन्होंने 62 में से 49 मुकाबले जीते हैं। वहीं आईपीएल (IPL) में तो वह सबसे सफल कप्तान हैं, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 खिताब जिताए हैं।

2027 वर्ल्ड कप तक भरोसा

इसके अलावा टीम मैनेजमेंट का मानना है कि रोहित शर्मा के पास बड़े मैचों का अनुभव, शांत मिजाज और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता है। साथ ही 2027 वर्ल्ड कप ( 2027 World Cup) के दौरान उनका अनुभव टीम के लिए अमूल्य होगा। इतना ही नहीं इसके अलावा, वर्तमान स्क्वाड में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं, जिनके साथ रोहित की समझ और तालमेल बेहतरीन है।

टेस्ट से संन्यास, ODI पर पूरा ध्यान

साथ ही आपको बता दे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित का ध्यान अब पूरी तरह ODI और T20 क्रिकेट पर रहेगा। ऐसे में इंग्लैंड दौरे से पहले उनका यह फैसला इस बात का संकेत था कि वे अपने करियर के बचे साल सफेद गेंद क्रिकेट को समर्पित करना चाहते हैं।

लिहाज़ा साल 2027 वर्ल्ड कप ( 2027 World Cup) में टीम इंडिया की कप्तानी की कमान रोहित शर्मा के हाथ में रहने की पूरी संभावना है। उनकी वर्तमान फॉर्म, रिकॉर्ड और ICC टूर्नामेंट्स में सफलता को देखते हुए यह फैसला इंडियन टीम के लिए सही कदम साबित हो सकता है।

Also Read – IPL 2026 से पहले आईपीएल हिस्ट्री की सबसे दिल दहलाने वाली न्यूज, एक साथ 5 कप्तानों ने किया टीम छोड़ने का फैसला

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!