Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत के साल 2026 का ODI शेड्यूल का हुआ ऐलान, 6 टीमों से खेलेगी कुल 18 वनडे मैच

India के साल 2026 का ODI शेड्यूल का हुआ ऐलान, 6 टीमों से खेलेगी कुल 18 वनडे मैच

India’s ODI Schedule 2026: साल 2025 का आज आखिरी दिन है और फिर 2026 दस्तक दे देगा। भारत ने इस साल अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में खेला, जिसमें उसने 30 रनों से जीत हासिल की थी। अब नए साल में भारत के सामने नई चुनौतियां आने वाली हैं। टी20 और टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलेगी।

2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से 2026 में होने वाले मुकाबले और सीरीज काफी अहम होंगी। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2026 में भारत (India) को किन टीमों के खिलाफ कितने मैच खेलने हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2026 में भारत (India) को खेलने हैं 6 वनडे

India के साल 2026 का ODI शेड्यूल का हुआ ऐलान, 6 टीमों से खेलेगी कुल 18 वनडे मैच

भारत (India) को साल 2026 में सबसे पहली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड से खेलनी है। इस सीरीज का आयोजन भारतीय सरजमीं पर और इसकी शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होने वाले मैच से होगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मैच 18 जनवरी को इंदौर में होगा।

इसके बाद, अक्टूबर-नवंबर में भारत (India) को फिर से न्यूजीलैंड का सामना करना है। हालांकि, इस बार भारतीय टीम घर के बाहर खेलेगी, क्योंकि उसे न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले होने हैं, जिसमें 3 वनडे भी शामिल हैं। अभी तक इन मैचों का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज

भारत (India) के  2026 के शेड्यूल में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज भी शामिल है। अफगानिस्तान की टीम पिछले कुछ वर्षों में वनडे क्रिकेट में तेजी से उभरी है और उनके स्पिन गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान कर सकते हैं।

भारतीय पिचों पर अफगान स्पिनर्स के खिलाफ खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक अहम परीक्षा होगी। वहीं युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिल सकता है। इस सीरीज का कार्यक्रम अभी बीसीसीआई ने जारी नहीं किया है।

इंग्लैंड दौरा, विदेशी हालात में कड़ी चुनौती

टीम इंडिया (Team India) 2026 में इंग्लैंड दौरे पर 3 वनडे मैच खेलेगी। इंग्लैंड की परिस्थितियां भारतीय खिलाड़ियों के लिए हमेशा कठिन रही हैं, जहां स्विंग और सीम गेंदबाजी बड़ी भूमिका निभाती है। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे यह तय होगा कि विदेशी हालात में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कितनी संतुलित है। खासकर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों की परीक्षा इस दौरे में होगी।

वहीं, 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए भी अच्छा मौका होगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज का कार्यक्रम काफी पहले ही जारी कर दिया था। भारत को 14 जुलाई को बर्मिंघम में पहला वनडे खेलना है। इसके बाद, 16 जुलाई को कार्डिफ में दूसरा वनडे खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 19 जुलाई को लंदन में होगा।

वेस्टइंडीज और श्रीलंका से घर पर टक्कर

2026 में भारत (India) वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3-3 वनडे मुकाबले घरेलू मैदानों पर खेलेगा। वेस्टइंडीज की टीम भले ही हाल के वर्षों में उतनी मजबूत न दिखी हो, लेकिन उनके पास पावर हिटर्स की कमी नहीं है। वहीं श्रीलंका की टीम हमेशा से तकनीकी रूप से मजबूत रही है और उनके स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती दे सकते हैं।

इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है और युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल अनुभव देने का मौका मिल सकता है। वहीं, कुछ अनुभवी चेहरे भी खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा मुकाबले नहीं खेले जाने हैं। इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है।

FAQs

2026 में भारत को सबसे पहली वनडे सीरीज किस टीम के खिलाफ खेलनी है?
न्यूजीलैंड
इंग्लैंड दौरे पर भारत को कितने वनडे खेलने हैं?
3

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी का चौथा राउंड नहीं खेल रहे रोहित शर्मा-विराट कोहली, ये रही इसके पीछे की बड़ी वजह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!