India's ODI tour immediately after Champions Trophy, not Rohit Sharma but this player will be India's new ODI captain

Rohit Sharma: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें एडिशन में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं और अब तक उनकी कप्तानी में इंडियन टीम ने जैसा प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ है। इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम जैसा प्रदर्शन कर रही है ऐसा लग रहा है जैसा रोहित की कप्तानी में इंडियन टीम एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन होगी। हालांकि इसके बावजूद वह कप्तानी से हटाए जा सकते हैं।

खबरें आ रही हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान का पद छोड़ना पड़ेगा और उनकी जगह टीम को लीड करने की जिम्मेदारी एक अन्य खिलाड़ी संभालते दिखाई देगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन टीम का कप्तान बन सकता है।

Rohit Sharma से छीन सकता है कप्तान का पद

Rohit Sharma

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अप्रैल के महीने में 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका अब आगे भारत के लिए खेलते रह पाना काफी मुश्किल है। इस वजह से बीसीसीआई उन्हें कप्तान पद से हटा सकती है। उन्हें न सिर्फ कप्तान पद से हटाया जा सकता है। बल्कि टीम से भी ड्राप किया जा सकता है और उनके बाद यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिल सकती है।

शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी

मालूम हो कि इस समय भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान का पद शुभमन गिल संभाल रहे हैं। ऐसे में उन्हें ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अगला कप्तान बनाया जा सकता है और वह बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। ज्ञात हो कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन टीम को अगली वनडे सीरीज अगस्त के महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है, जोकि बांग्लादेश में ही खेली जाएगी।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा हो सकता है चूंकि गिल का बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान रिकॉर्ड काफी ठीक-ठाक रहा है।

कुछ ऐसा है गिल के कप्तानी का रिकॉर्ड

बताते चलें कि शुभमन गिल ने अब तक टीम इंडिया को 5 मैचों में लीड किया है और इस दौरान भारत को 4 में जीत मिली है। वहीं उन्होंने आईपीएल में 12 मैचों में कप्तानी की है। इस बीच उनकी टीम को 5 मैचों में जीत मिली है। अब तक वह इंडिया के लिए 105 मैचों की 132 पारियों में 5205 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का हैरान करने वाला फैसला, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान