India vs Australia Adelaide Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेलने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) निभाते दिखाई दिए हैं।
लेकिन एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में जायसवाल की जगह कोई अन्य खिलाड़ी ओपन कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में ओपनिंग करता दिखाई दे सकता है।
यह खिलाड़ी कर सकता है Adelaide Test में ओपन
दरअसल, (Adelaide Test) में जो खिलाड़ी ओपनिंग करता दिखाई दे सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। मालूम हो कि रोहित शर्मा एक बार फिर पिता बने हैं, जिस वजह से वह पर्थ टेस्ट के लिए मौजूद नहीं थे। लेकिन दूसरे मैच में वह टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। ऐसे में ओपनिंग की जिम्मेदारी वही संभाल सकते हैं और केएल राहुल को नंबर 5 या 6 पर भेजा जा सकता है।
नंबर 5 या 6 पर खेल सकते हैं केएल राहुल
बता दे कि 6 दिसंबर से एडिलेड में होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। वहीं अगर शुभमन गिल पूरी तरह से फिट रहे तो वह नंबर तीन पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में हमेशा की तरह नंबर चार पर विराट कोहली दिखाई दे सकते हैं और इन सब के बाद नंबर 5 या 6 पर केएल राहुल को भेजा जा सकता है। अगर शुभमन पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो दूसरे टेस्ट मैच में देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।