IPL: टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। इस दौरे में इंडिया और बांग्लादेश (Ind Vs Ban) के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत अगस्त में होगी। हालांकि अभी इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में आईपीएल के दो सुपरस्टार खिलाड़ियों को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ किन ओपनिंग बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है।
अभिषेक शर्मा कर सकते हैं बांग्लादेश टी20 सीरीज में ओपनिंग
बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ओपनिंग करते हुए दिख सकते है। अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उनकी टीम में जगह को लेकर कोई सवाल नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियों खेली थी जिसके चलते वो अपनी जगह बनाने में सफल हुए है।
आईपीएल में भी अभिषेक शर्मा ने अभी तक काफी अच्छी पारियों खेली है लेकिन अभी आईपीएल की शुरुआत ही हुई है वो जिस तरह से खेल रहे है उसको देखते हुए लग रहा है कि उनकी जगह को हिलाना बहुत मुश्किल हो सकता है।
शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के व्हाइट बॉल में उपकप्तान शुभमन गिल की इस सीरीज में वापसी हो सकती है। गिल को घरेलू टेस्ट सीजन, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए उन्हें टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था लेकिन इस समय टीम इंडिया की कोई टेस्ट सीरीज नहीं है इसलिए उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है और उसको शुरू होने में कम समय बचा है इसलिए टीम इंडिया अभी से ही अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन को कुछ मौका देना चाहेगी इसलिए गिल बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते है।