Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा मुकाबला आज कटक में खेला जाना है। लेकिन इस सीरीज में खेल रही भारत की जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में वैसी नहीं दिखाई देगी जैसी यहां है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए भारतीय टीम की सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। तो टूर्नामेंट के लिए क्या हो सकती है भारत की सलामी जोड़ी आईए जानते हैं-

क्या रोहित-यशस्वी करेंगे Champions Trophy में ओपनिंग

Rohit-Yashasvi

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम का ऐलान तो हो चुका है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि इसमें कौन से खिलाड़ी सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) वनडे सीरीज के पहले मैच भारत की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आए थे।

जिसके से यह कयास लगने ले कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी यही दोनों ओपनिंग करते नजर आएंगे, हालांकि ऐसा नहीं होगा। बता दें जायसवाल उस मैच में केवल 15 रन ही बना सके थे। भले ही यशस्वी ने नागपुर वनडे मैच में रोहित के साथ ओपनिंग की थी लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जायसवाल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी ओपनिंग कर सकता है।

रोहित-गिल करेंगे पारी की शुरुआत!

भले ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने आए थे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा नहीं होगा। उस टूर्नामेंट में रोहित और शुभमन गिल ही सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। रोहित और गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ओपनिंग कर चुके हैं , जिसमें दोनों की जोड़ी शानदार रही थी। साथ ही गिल ने अच्छे फॉर्मे में भी नजर आ रहे हैं और वह यशस्वी से ज्यादा अनुभवी हैं जिस कारण वह ही टूर्नामेंट में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

 नागपुर वनडे में खेली विस्फोटक पारी

भारत-इंग्लैंड के बीच हुए पहले वनडे मैच में शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आए। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार पारी खेली। उन्होंने एक छोर से टीम के संभाले रखा और 96 गेंदों का सामने करते हुए 87 रनों की शानदार पारी खेली। जिस दौरान गिल ने 14 चौके भी जड़े। चैंपियंस ट्रॉफी में गिल से कुछ ऐसी ही पारियों की उम्मीद रहेगी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद केएल राहुल कर सकते संन्यास का ऐलान! पूरी तरह छोड़ सकते ये फॉर्मेट