India's opening pair will change in England ODI series! The one who scored century after century in Vijay Hazare can become Rohit's partner.

इंग्लैंड ओडीआई सीरीज (England ODI Series): इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलगी.

ये चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दोनों टीमों की आखिर वनडे सीरीज है. जिसके तहत दोनों टीमें अपनी तैयारियों को परखना चाहेंगी. भारतीय टीम के लिए ओपनिंग पिछले कुछ समय से समस्या का विषय चल रहा था लेकिन अब इस खिलाड़ी को रोहित के साथ इंग्लैंड ओडीआई सीरीज (England ODI Series) में ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है.

अग्रवाल को मिल सकता हैं England ODI Series में मौका

इंग्लैंड ODI सीरीज में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी! विजय हज़ारे में शतक पे शतक ठोकने वाला बन सकता रोहित का पार्टनर 1

आपको बता दें कि ये खिलाड़ी विजय हज़ारे में रनों का ढेर लगा रहा है और पहले भी भारतीय टीम के लिए खेल चूका है. दरअसल ये खिलाड़ी विजय हज़ारे में कर्नाटक की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल है. मयंक ने इस विजय हज़ारे सीजन में आग लगा रखी है. वो हर दूसरे मैच में शतक के ऊपर शतक लगा रहे है. जिसकी वजह से उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है.

मयंक अग्रवाल ने विजय हज़ारे में मचाया तूफान

मयंक अग्रवाल ने इस विजय हज़ारे ट्रॉफी के सीजन में 8 मैच खेले हैं जिनकी 8 पारियों में 123.80 की औसत और 109.75 के स्ट्राइक रेट से 619 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. उनकी शानदार कप्तानी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से उनकी टीम इस समय सेमीफइनल में प्रवेश कर चुकी है जहाँ पर उनका मुकाबला हरियाणा के खिलाफ खेला जाना है.

गिल की जगह मिल सकता हैं मौका

टीम इंडिया के लिए ये सीरीज तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के ओपनर है और दोनों ही बल्लेबाज पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है. चूँकि रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं इसलिए उन्हें टीम से ड्राप नहीं किया जा सकता है इसलिए गिल की जगह पर मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता है.

Also Read: कहीं ये सारे नियम विराट कोहली को ध्यान में रखकर तो नहीं बनाए! ‘GG ERA’ में सख्त हुई BCCI, कटेंगे खिलाड़ियों के पैसे