चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. ये जीत टीम इंडिया को रोहित शर्मा की अगुवाई में मिली. वही इससे पहले टी20 विश्वकप भी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ही जीता था. हलाकि तब जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. ऐसे में अब टीम को एक नए कप्तान की ज़रुरत थी. हलाकि ये सिर्फ टी20 फॉर्मेट के लिए है. टेस्ट और एकदिवसीये क्रिकेट में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले हैं. आइये जानते हैं की आखिर किस खिलाडी को रोहित शर्मा के बाद ये बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है.
सूर्यकुमार यादव होंगे नए कप्तान
टीम इंडिया को अभी लगातार कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इनमें से कई मुक़ाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जायेंगे. वहीं इसके बाद टीम को साल 2026 का टी20 विश्वकप भी खेलना है. ऐसे में अब टीम इंडिया को इस फॉर्मेट के लिए एक परमानेंट कप्तान की ज़रुरत थी. ज़रुरत के तहत टीम ने नया टी20 कप्तान मिल गया है.
जिस खिलाड़ी के हाथों में टीम की कमान सौंपी गयी है वो कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का काफी दुलारा माना जाता है. दरअसल टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे. सूर्य का टी20 फॉर्मेट में आंकड़ा काफी शानदार है, और वो पहले भी कई मुकावबलों में कप्तानी कर चुके हैं.
कैसे हैं सूर्यकुमार यादव के आंकड़े
वहीं बता दें सूर्यकुमार यादव को रोहित के रिटायरमेंट के बाद ही इस फॉर्मेट का कप्तान चुन लिया गया था. अगर हम सूर्य के आंकड़ों की बात करे तो इस फॉर्मेट में सूर्य ने कुल 83 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 38.20 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 2598 रन बनाये हैं. इस दौरान सूर्य का स्ट्राइक रेट 167.07 का रहा है.
वहीं आईपीएल में सूर्य ने 150 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.08 की एवरेज से 3594 रन ठोके हैं. वहीं अब सूर्य के कन्धों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है. उम्मीद की जा रही है की आने वाला एशिया कप और विश्वकप टीम इंडिया इन्ही के कप्तानी में खेलते हुए नज़र आएगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 में भी RCB की हार पक्की, इन 3 वजहों से विराट कोहली नहीं जिता पाएंगे टीम को ट्रॉफी