टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मुकाबले की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। भारतीय टीम अपनी ही सरजमीं पर पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज हारकर ऑस्ट्रेलिया पहुंची है। इंडिया के लिए बॉर्डर गावस्कर सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया का बड़ा असाइनमेंट होगा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी।
जो फरवरी के महीने में खेली जानी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी। इस बार टीम इंडिया उस गलती को ठीक करने के लिए उतरेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की तस्वीर भी साफ हो चुकी है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान और उप कप्तान को लेकर के भी अपडेट जल्द जारी की जा सकती है। इन दो दिग्गजों को बनाया जा सकता है ODI का कप्तान और उप कप्तान।
रोहित कप्तान, गिल उप-कप्तान
टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 2024 का T20 विश्व कप जिताने के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन वह अभी भी भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान है और यही कयास लगाया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी तक रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के वनडे कप्तान बने रहेंगे। जब भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी।
तो वहां वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी, तो वहीं टीम के उप-कप्तान थे शुभमन गिल। यानी अनाधिकारिक तौर पर बीसीसीआई शुभमन गिल को रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देख रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जहां रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी दी जाएगी। तो वहीं शुभमन गिल उनके डिप्टी की भूमिका में नजर आएंगे. हेड कोच गौतम गंभीर भी चाहते हैं कि, रोहित और गिल को ही यह जिम्मेदारी मिले। जिसके चलते बीसीसीआई सचिव जय शाह इस बात पर बहुत जल्द अमल कर सकते हैं।
कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी इसको लेकर मामला फंसा
2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के होस्टिंग राइट्स पाकिस्तान के पास हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पिछले कई सालों से बद से बदतर हुए हैं। भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
साल 2023 में इसी वजह से पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल में हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर के भी अब यही कयास लगाये जा रहे हैं कि पूरी चैंपियन ट्रॉफी पाकिस्तान में न होकर हाइब्रिड मॉडल में होगी। जिसमें टीम इंडिया के मैच दुबई में करवाएं जाएंगे। हालांकि इसे लेकर आईसीसी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।