वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC): टीम इंडिया को घर में न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद लीडरशिप ग्रुप में कई बदलाव देखने को मिल सकते है. टीम इंडिया के इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुँचने का रास्ता बहुत कठिन है और टीम इंडिया फाइनल में पहुँचने में सफल नहीं होती है तो कप्तानी में परिवर्तन होता हुआ दिखा सकता है. बीसीसीआई सचिव जय शाह के नेतृत्व में सेलेक्शन कमिटी इन दिग्गजों को कप्तानी सौंप सकती है.
रोहित शर्मा बने रह सकते हैं 2025-27 WTC तक कप्तान
आपको बता दें, कि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा इस साइकिल की आखिरी सीरीज है. जिसके बाद अगली साइकिल की शुरुआत टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है जहाँ पर उन्हें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा को दी जा सकती है. रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के कप्तान है और जय शाह उनको 2027 वर्ल्ड कप तक देख रहे है जिसकी वजह से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.
रोहित का 2027 वर्ल्ड कप खेलना लक्ष्य
रोहित ने खुद ही कहा था कि वर्ल्ड कप जीतना उनका सपना है और अगले वर्ल्ड कप में कुछ समय बाकी है इसलिए अगर उन्हें वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना पड़ सकता है इसलिए वहीँ टीम के कप्तान बने रह सकते है. रोहित पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके है और अगर उन्हें 2027 का वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना पड़ेगा. क्योंकि वनडे क्रिकेट के मुकाबले कम हो गए है इसलिए फॉर्म में रहने के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल सकते है.
बुमराह बने रह सकते हैं 2025-27 WTC तक उपकप्तान
जबकि जसप्रीत बुमराह को ही टीम का उपकप्तान बना रहने दिया जा सकता है. बुमराह इस समय टेस्ट क्रिकेट में टीम के उपकप्तान है और उनके घर में मुकाबले खेलने के आसार कम रहते है इस वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है.
शुभमन गिल को भी भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें वाइट बॉल में उपकप्तान बनाया गया है और उन्हें लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बनाया जा सकता है ताकि रोहित के बाद उन्हें कप्तान बनाया जा सकें और इंडिया को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े.