गंभीर: टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और अभी टीम 2-0 से आगे चल रही है। जबकि इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को 3 वनडे मैचों की सीरीज 6 फरवरी से खेली जानी है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि वनडे सीरीज में विराट कोहली को भी मौका दिया गया है। वहीं, इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा फैसला लिया है टीम इंडिया के ODI फॉर्मेट के लिए इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने पर हामी भरे हैं।
गंभीर ने इस खिलाड़ी पर भरी हामी!
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 3 ODI मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया है। इंग्लैंड ODI सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान चुना गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि, गिल को वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान बनाने के लिए हेड कोच गंभीर का अहम रोल माना जा रहा है। जबकि शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा के बाद गिल ही भारतीय टीम की वनडे फॉर्मेट में कप्तानी कर सकते हैं।
शानदार रहा है गिल का प्रदर्शन
टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का वनडे करियर बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते अब उन्हें टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी गई है। शुभमन गिल ने अबतक 47 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 58 की औसत से 2328 रन हैं। शुभमन गिल ने अबतक वनडे करियर में 6 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। गिल के नाम वनडे फॉर्मेट में 1 दोहरा शतक भी है। वहीं, उन्होंने वनडे में 101 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की है।