श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान! 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, केएल राहुल-श्रेयस अय्यर को मौका नहीं 1

टीम इंडिया (Team India): भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त हो गई है और टीम इंडिया ने इसे 3-0 से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है और इसकी शुरुआत शुक्रवार यानी 2 अगस्त से होगी.

इस सीरीज के लिए पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) प्लेइंग इलेवन में 5 खिलाड़ियों का डेब्यू होता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे ये 5 खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI के लिए भारत की प्लेइंग 11 का ऐलान! 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, केएल राहुल-श्रेयस अय्यर को मौका नहीं 2

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) की तरफ से श्रीलंका में 5 खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं. ये प्लेयर्स लंका के खिलाफ पहली बार वनडे क्रिकेट में नजर आने वाले हैं और इसी वजह से उनका डेब्यू माना जा रहा है. इस कड़ी में सबसे पहला नाम रियान पराग का है और वे टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब वनडे में भी डेब्यू कर सकते हैं.

स्टार आलराउंडर शिवम् दुबे भी श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेल सकते हैं. उनके अलावा अर्शदीप सिंह भी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और उनका भी श्रीलंका के खिलाफ ये डेब्यू हो सकता है. खलील अहमद को भी यहाँ पर टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह में खिलाया जा सकता है और वे भी श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेल सकते हैं. उनके अलावा युवा पेसर हर्षित राणा भी अपना डेब्यू कर सकते हैं.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को हो सकते हैं बाहर

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मात्र 6 वनडे मैच खेलने हैं और ऐसे में वे नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे और इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को भी अंतिम ग्यारह से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी रियान पराग को मौका दिया जा सकता है. पराग ने हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में गेंद के साथ बेहतरीन कार्य किया था और अंतिम मैच में बल्ले के साथ भी अहम भूमिका निभाई थी.

इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, खलील अहमद.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज में टीम इंडिया का बेड़ा गर्क करा बैठे थे ये 3 खिलाड़ी, कप्तान सूर्या ने बांग्लादेश T20 से निकालने का किया फैसला