India's playing 11 announced for the first test against Bangladesh 24 hours ago! Akshar-Kuldeep and Sarfaraz are out

IND vs BAN: भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान पहले टेस्ट मैच के लिए कर दिया गया है। बता दें कि, भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है।

टीम इंडिया चेन्नई पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है। टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है आज हम इस पर चर्चा करेंगे। क्योंकि, चेन्नई टेस्ट से 24 घंटे पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग 11 किस प्रकार होगी। इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप-अक्षर को दिया जा सकता आराम

24 घंटे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित! अक्षर-कुलदीप और सरफराज बाहर 1

पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई की पिच को देखते हुए तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, चेन्नई की पिच इस बार तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करेगी।

जिसके चलते कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को टीम से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को दिग्गज खिलाड़ी का खेलना तय माना जा रहा है। जबकि टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को तेज गेंदबाज के रूप में मौका मिल सकता है।

सरफराज खान को भी नहीं मिल पाएगी जगह

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। क्योंकि, सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 इनिंग में 50 की औसत से 200 रन बनाए थ.जबकि उन्होंने 5 पारियों में 3 अर्धशतक भी ठोके थे।

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद भी सरफराज खान को पहले टेस्ट मैच में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि, ऋषभ पंत, विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी के चलते सरफराज खान को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, इसके अलावा यश दयाल और ध्रुव जुरेल भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: गौतम गंभीर ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले चुनी टीम की प्लेइंग 11, रोहित- विराट को किया बाहर, सूर्या समेत 5 खिलाड़ियों को दिया मौका