India vs South Africa T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Team) के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज साउथ अफ्रीका में खेली जाएगी और इसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इन दोनों टीमों के बीच कांटें की टक्कर देखने को मिल सकती है।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह बाद में पता चलेगा मगर उससे पहले आई खबर के अनुसार इस सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। साथ ही साथ आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स के 5 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग 11 कैसे हो सकती है।
साउथ अफ्रीका के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
मालूम हो कि भारतीय टीम इस समय न्यूज़ीलैंड टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसकी समाप्ति के बाद उसे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। अभी तक आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है और इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
खबरों की मानें तो साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में अर्जुन तेंदुलकर भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं केकेआर की टीम में शामिल रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार इन 16 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर और वरुण चक्रवर्ती।