Abhishek Sharma: भारतीय टीम ने बीते दिन जिम्बाब्वे को तीसरे टी20 में करारी शिकस्त दे दी। मेहमान टीम ने 23 रनों से इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली। अब ये दोनों टीमें चौथे टी20 में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। टीम इंडिया एक मैच जीत लेती है, तो श्रृंखला पर कब्जा कर लेगी।
अगले मैच से पूर्व उनकी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिलने वाला है। कप्तान शुभमन गिल अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) समेत कुछ धुरंधर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं। आइए विस्तार से देख लेते हैं अगले मैच में किन प्लेयर्स की टीम में एंट्री हो सकती है।
सीरीज अपने नाम करने को देखेगी टीम इंडिया
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेल रही है। अब तक तीन मुकाबलों का खेल हो चुका है। फिलहाल टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। हरारे का मैदान एक बार फिर इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है।
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम भी अगला मैच जीत सीरीज में 2-2 की बराबरी करने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी। बता दें के यह मैच शाम 4.30 बजे से शुरु होगा।
यहां देखें ट्वीट:
🔙 to 🔙 wins in Harare 🙌
A 23-run victory in the 3rd T20I as #TeamIndia now lead the series 2⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FiBMpdYQbc#ZIMvIND pic.twitter.com/ZXUBq414bI
— BCCI (@BCCI) July 10, 2024
Abhishek Sharma समेत इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 से पूर्व कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं। पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। गौरतलब है कि तीसरे टी20 में संजू भी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके थे।
इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा खेलने का मौका
चौथे टी20 में भारत की प्लेइंग-इलेवन बदली-बदली नजर आ सकती है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बाहर जा सकते हैं। अभिषेक के स्थान पर रियान पराग की वापसी हो सकती है। वहीं संजू की जगह एक बार फिर ध्रुव जुरेल को खेलने का मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। आइए एक नजर टीम इंडिया के संभावित अंतिम-11 के ऊपर डाल लेते हैं।
चौथे टी20 में भारत का संभावित अंतिम-11:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान व खलील अहमद।