Asia Cup 2025: पूरे भारत में फिलहाल आईपीएल की धूम मची हुई है। लीग में क्रिकेट के दिग्गजों के साथ युवाओ का बोलबाला है। युवा अपने अविश्वसनीय कारनामे से सबको चकित कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ चकित करने वाला कारनामा राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने किया। उन्होंने महज 35 गेंद पर शतक जड़कर सबको अपना मुरीद बना लिया।
वहीं बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) भी लीग में काफी शानदार प्रदर्शन
कर रहे हैं। दोनो खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया में पदार्पण का मौका दे सकती है। आईपीएल के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जाना है जिसके लिए दोनो युवा खिलाड़ियों को मौक मिल सकता है।
वैभव-प्रियांस को Asia Cup 2025 में मिल सकता है मौका

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा था लेकिन उनके बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलकर टीम की लीग में वापसी करा दी है। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो कारनामा किया उसके बाद अब उनको टीम इंडिया में एंट्री मिलना बेहद आसान हो चुका है। वैभव और प्रियांश आर्य को इस सीजन सितंबर में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम में एंट्री मिल सकती है।
दोनो खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं। जहां वैभव 3 मैच में 50.33 की औसत से 151 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 9 मैच में 35.89 की औसत और 200.62 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं।
बाउंड्री से बनाए 94 रन
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बोलबाला आज पूरे भारत में है। बिहार के समस्तीपुर के एक लड़के ने वो कर दिखाया जिस करने के लिए कई खिलाड़ियों वर्षो लग जाते हैं। उन्होने सोमवार 28 अप्रैल को अपने शतक से सबको हैरान कर दिया। गुजरात टाइंंट्स के खिलाफ इस मैच में उन्होंने महज बाउंड्री से ही 94 रन बनाए थे। दरअसल सूर्यवंशी ने 7 चौके और 11 छक्के जड़ थे, जिससे उनका स्कोर 92 हो गया था। उन्होंने 38 गेंदो पर 101 रनों की शानदार पारी खेली।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
Disclaimer: एशिया कप के लिए यह लेखक की काल्पनिक टीम है। टूर्नामेंट के लिए अभी तक बोर्ड ने टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: IPL के बीच KKR में मचा बवाल, टीम डिनर के बीच हेड कोच ने लगाई खिलाड़ियों की सरेआम क्लास