Asia Cup 2025: पूरे भारत में फिलहाल आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है। दुनिया भर के फैंस लीग का खुब लुत्फ उठा रहे हैं। फैंस के साथ ही इस लीग पर बीसीसीआई की भी पैनी नजर है।
दरअसल इस लीग के बाद टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में शिरकत होना है, जिसके लिए BCCI टीम का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही कर सकती है। इस कारण खिलाड़ी इसमें शानदार प्रदर्शन का प्रयास कर रहे हैं ताकि वह इस प्रदर्शन के आधार पर टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। एशिया कप (Asia Cup 2025) से 5 महीने पहले ही टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग इलेवन लगभग पक्की होनी नजर आ रही है।
इन ओपनर्स के मिल सकता है मौका
दरअसल इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद एशिया कप (Asia Cup 2025) का आयोजन होना है, जिसके लिए बीसीसीआई अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। बता दें इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी भारत को होनहार ओपनर्स शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को सौंप सकती है। जीटी के कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से लगातार रन आ रहे हैं उन्होंने अभी तक 8 मैच में 305 रन बनाए हैं तो वहीं जायसवाल भले ही शुरु में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे थे लेकिन उसके बाद वह फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और 9 मैच में 356 रन बना चुके हैं।
दरअसल दोनो ही बल्लेबाज आईपीएल 2025 में ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं। बोर्ड बल्लेबाज अभिषेक को स्क्वाड में तो जगह देगी लेकिन वह उन्हें प्लेइंग में मौका नहीं देगी। इस आईपीएल अगर अभिषेक के एक शतक को छोड़ दिया जाए तो उनके बल्ले से कोई खास रन नहीं आए जिस कारण उन्हें प्लेइंग में जगह मिलने की कोई संभावना नहीं है।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
इस टूर्नामेंट के लिए मध्य क्रम बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह मिल सकती है। ये तीनों खिलाड़ी IPL 2025 में एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के इस आईपीएल सीजन बल्लेबाजी देखकर बोर्ड उनकी टी20 में वापसी कर सकती है।
वहीं अगर ऑलराउंडर की बात की जाए तो उसमें हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मौजूदा समय में टी20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सौंपी जा सकती है।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, साई किशोर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रिसद्ध कृष्णा।
Asia Cup 2025 की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
Disclaimer: एशिया कप 2025 के लिए यह हमारे लेखक और क्रिकेट विशेष्ज्ञ द्वारा चयनित संभावित प्लेइंग इलेवन है। टीम चयनित होने बाद कुछ ऐसी दिखाई दे सकती है।
यह भी पढ़ें: Bangladesh दौरे से Rishabh Pant-Bishnoi-Abhishek-Sanju की छुट्टी, ये 4 खिलाड़ी करेंगे इन्हें रिप्लेस