India Likely Playing For Cuttack T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर यानी आज विशाखापट्ट्नम में खेला जाना है। 1-1 की बराबरी के बाद, दोनों में से जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, सीरीज उसी के नाम हो जाएगी।
इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 का रोमांच शुरू हो जाएगा और पहला मैच 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
कटक टी20 के लिए ऐसी हो सकती है India की प्लेइंग 11

ओपनर्स- अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक टी20 में भारत (India) की तरफ से ओपनिंग जोड़ी के रूप में अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल नजर आ सकते हैं। अभिषेक को तूफानी शुरूआती दिलाने के लिए जाना जाता है और उन्होंने पिछले एक साल में यह काम बखूबी किया है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने एक तूफानी शतक जड़ा था।
वहीं, बात करें शुभमन गिल की तो उनके टी20 सीरीज में खेलने पर संशय की स्थिति थी, क्योंकि वह गर्दन की इंजरी का शिकार हो गए थे। हालांकि, बताया जा रहा है कि उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा फिट घोषित कर दिया गया है। इसी वजह से अब उनके पहले टी20 में खेलने की पूरी संभावना है।
मिडिल ऑर्डर – सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन
ओपनर्स के बाद भारत (India) के बल्लेबाजी क्रम में अगले तीन बल्लेबाजों के रूप में हमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और विकेटकीपर संजू सैमसन नजर आ सकते हैं। हालांकि, सूर्यकुमार और तिलक का बल्लेबाजी क्रम का निश्चित बल्लेबाजी क्रम बता पाना मुश्किल है, क्योंकि ये दोनों जरूरत के हिसाब से अपनी पोजीशन बदल लेते हैं। कभी तिलक नंबर 3 पर आ जाते तो सूर्या 4 पर और कभी सूर्या 3 पर तो तिलक 4 पर।
इन दोनों के बाद संजू सैमसन को जिम्मेदारी दी जा सकती है। संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान प्लेइंग 11 से आखिरी के मैचों में ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर से उनकी वापसी होने की उम्मीद है।
ऑलराउंडर्स – शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
कटक टी20 में टीम इंडिया (Team India)की प्लेइंग 11 में हमें 4 जबरदस्त ऑलराउंडर खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। पेस ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या की जोड़ी को मौका मिलने की उम्मीद है। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है। ये चारों ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से गेम पलटने की क्षमता रखते हैं। इसी वजह से भारत के पास इनके कारण बल्लेबाजी में गहराई रहेगी और गेंदबाजी में भी विकल्पों की कमी नहीं रहेगी।
गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
भारत (India) अपनी प्लेइंग 11 में दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है, इसी वजह से जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की संभावना नजर आ रही है। बुमराह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और उनका चयन काफी हद तक पक्का ही समझा जा सकता है। वहीं, अर्शदीप भी इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए उम्दा गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में उनके चयन पर भी कोई सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है।