Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गुवाहटी टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने, संजू-हर्षित होंगे ड्रॉप, इन 2 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

गुवाहटी टी20 के लिए India की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू-हर्षित होंगे ड्रॉप, इन 2 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

India Likely Playing 11 For Guwahati T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से नागपुर में खेले गए मैच के साथ हुई थी। सीरीज के पहले मैच में भारत ने 48 रनों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत हासिल हुई। इस तरह भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

अब भारत (India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 गुवाहाटी में खेलना है। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। इसके लिए मजबूत प्लेइंग 11 उतारी जा सकती है और दो बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

संजू सैमसन और हर्षित राणा को किया जा सकता है ड्रॉप

गुवाहटी टी20 के लिए India की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू-हर्षित होंगे ड्रॉप, इन 2 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 के लिए भारत (India) अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव के साथ उतर सकता है। ये दो बदलाव हमें संजू सैमसन और हर्षित राणा की जगह देखने को मिल सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में शुभमन गिल को खराब फॉर्म के कारण ही ड्रॉप किया गया था और सब संजू सैमसन को खिलाए जाने की मांग हो रही थी लेकिन अब वो फ्लॉप हो रहे हैं। संजू के करियर की सबसे बड़ी कमी उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी रही है, जो एक बार फिर से देखने को मिल रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में संजू एकदम फ्लॉप रहे। पहले मैच में संजू ने 7 गेंदों में 10 रन बनाए। वहीं, दूसरे टी20 में उन्होंने सिर्फ 6 रन का योगदान दिया और एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। इस दौरान उन्हें एक जीवनदान मिला लेकिन वो फायदा नहीं उठा पाए। इसी वजह से उन्हें तीसरे मैच से बाहर किया जा सकता है।

वहीं, बात की जाए हर्षित राणा की तो उन्हें नागपुर टी20 में नहीं खिलाया गया था लेकिन रायपुर में उनकी एंट्री प्लेइंग 11 में हुई। हर्षित ने अपने स्पेल की शुरुआत भी मेडन ओवर के साथ की लेकिन फिर उनकी जमकर धुनाई हुई। हर्षित ने अपने अगले दो ओवर में 35 रन खर्च दिए। इस तरह उन्होंने अपने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट झटका। उनकी खराब गेंदबाजी के कारण ही शायद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें चौथा ओवर नहीं दिया। ऐसे में इस गेंदबाज को अगले मैच से बाहर बिठाया जा सकता है।

इन दो खिलाड़ियों की भारत (India) की प्लेइंग 11 में हो सकती है एंट्री

एक तरह जहाँ संजू सैमसन और हर्षित राणा को ड्रॉप किया जा सकता है, वहीं इनकी जगह श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। अय्यर को तिलक वर्मा की जगह पहले तीन टी20 के लिए शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें संजू सैमसन के स्थान पर शामिल किया जा सकता है लेकिन ओपनिंग और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन को सौंपी जा सकती है, जो पहले से ही प्लेइंग 11 में हैं और रायपुर में 76 रनों की तूफानी पारी भी खेली। वहीं, अय्यर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी मौका दिया जा सकता है।

बात की जाए जसप्रीत बुमराह की तो उन्हें आराम दिया गया था, जिसके कारण हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला था। ऐसे में अब तीसरे टी20 में बुमराह की वापसी हो सकती है और हर्षित को बाहर बैठना पड़ सकता है।

भारत (India) की प्लेइंग 11 में अन्य बदलाव की उम्मीद नहीं

रायपुर टी20 में भारत (India) की धमाकेदार जीत में प्लेइंग 11 सिर्फ 2 बदलाव ही संभव नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अन्य किसी बदलाव की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है। अक्षर पटेल को कुछ समय के लिए आराम दिया जा सकता है, ताकि वो अपनी इंजरी से उबर सकें।

इसी वजह से कुलदीप यादव अपनी जगह बरकररार रख सकते हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे की जोड़ी के साथ रिंकू सिंह को भी बरकरार रखे जाने की उम्मीद है। वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को तीसरे टी20 में खिलाए जाने की पूरी संभावना है।

गुवाहाटी टी20 के लिए भारत (India) की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

FAQs

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 कहां खेला जाना है?
25 जनवरी
गुवाहाटी टी20 के लिए भारत (India) की प्लेइंग 11 में किन 2 खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है?
श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: गुवाहटी टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), ईशान, संजू, अभिषेक, अय्यर….

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!