India's playing eleven announced for Adelaide Test, 2-2 players from CSK-RCB-MI get chance

India vs Australia Adelaide Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसकी प्लेइंग 11 में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 2-2 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में कौन-कौन खिलाड़ी खेलता दिखाई दे सकता है।

6 दिसम्बर से होगी Adelaide Test की शुरुआत

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि पहले टेस्ट में खेलते दिखाई दिए कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

खबरों के अनुसार एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह खेलते दिखाई देंगे। जबकि CSK की टीम के रविंद्र जड़ेजा और आर अश्विन के खेलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा RCB के विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भी खेलते दिखाई देने वाले हैं। मालूम हो कि सिराज इस समय आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन आज भी फैंस उन्हें आरसीबी के गेंदबाज के तौर पर जानते हैं।

इन खिलाड़ियों को होना पड़ सकता है बाहर

Indian test team

मौजूदा जानकारी के अनुसार पर्थ टेस्ट में खेलते दिखाई दिए देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुन्दर एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह रोहित शर्मा, शुभमन गिल और रविंद्र जड़ेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा हो जाएंगे।

इसके साथ ही खबर आ रही है कि नितीश कुमार रेड्डी भी प्लेइंग 11 से बाहर जा सकते हैं और आर अश्विन की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन जीत की लय को बरकरार रखने के लिए टीम मैनेजमेन्ट ऐसा फैसला ले सकती है।

Advertisment
Advertisment

एडिलेड टेस्ट के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट में जीत के बावजूद भारत ने बदली बॉर्डर-गावस्कर की टीम, रोहित-शमी को जोड़ा, ये 2 खिलाड़ी बेवजह बाहर