Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! कुलदीप यादव-शुभमन गिल की छुट्टी

India's playing eleven announced for the final match! Kuldeep Yadav and Shubhman Gill dropped

Champions Trophy 2025 Final: चैंपियन ट्रॉफी 2025 के अपने शुरुआती चारों मैचों को जीत टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंडियन टीम 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलते दिखाई देगी और इस फाइनल मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है।

इस खबर के अनुसार इस मैच में कुलदीप यादव और शुभमन गिल खेलते दिखाई नहीं देंगे। तो आइए जानते हैं कि उनके जगह किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं गिल और कुलदीप

kuldeep yadav and shubman gill

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करते दिखाई देगी। ऐसे में शुभमन गिल और कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है। उनके जगह ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।

इस वजह से ड्रॉप हो सकते हैं गिल और कुलदीप

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल और कुलदीप यादव ने अब तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है, जिसकी उन दोनों से उम्मीद की जाती है। दोनों खिलाड़ी ओवरऑल टूर्नामेंट में फैल रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में अब तक चार मैचों में गिल ने 157 रन बनाए हैं। वहीं कुलदीप यादव सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था उसके अलावा हर मैच में वह फ्लॉप रहे हैं। कुलदीप का भी हाल वही है।

उन्होंने पाकिस्तान मैच में 3 विकेट लिए थे। उसके अलावा हर मैच में वह फ्लॉप रहे थे। इस वजह से इन दोनों के बाहर किए जाने की खबर सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिस वजह से कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुन्दर और वरुण चक्रवर्ती।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले टीम के कप्तान ने लिया संन्यास, बोला ‘अब मेरा समय हुआ समाप्त….’

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!