India vs Bangladesh

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज एक ओर जहां दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy)) में के जरिये टीम में जगह पाने के लिए बेताब हैं, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी कई सीनियर खिलाड़ी आऱाम करके तरोताज होने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

India vs Bangladesh की टी20 सीरीज ओपनिंग कर सकते हैं Abhishek-Jaiswal

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, ईशान किशन विकेटकीपर 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Ishan Kishan की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।  ईशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, अगर वें दिलीप ट्रॉफी के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम में उनकी वापसी हो सकती है क्योंकि इस समय ऋषभ पंत भी काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में हेड कोच गंभीर उन्हें टीम में मौका दे सकते हैं।

पहले टी20आई में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में कई सारे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। वहीं, श्रीलंका दौरे पर मौके के लिए इंतजार करते रह गए हर्षित राणा को पदार्पण का मौका मिल सकता है।

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सब सोच रहे IPL 2025 के ऑक्शन में 50 करोड़ में बिकेगा ये खिलाड़ी, लेकिन सच्चाई में हो जायेगा अनसोल्ड, 100 रूपये में नहीं खरीदेगा कोई